Posts

Showing posts from June 22, 2020

जिलाधिकारी ने नदी के कटान क्षेत्र व नदी के जल स्तर का किया निरीक्षण

Image
            आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा तहसील सगड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत घाघरा नदी के उस पार गोरखपुर साइड में ग्राम सेमरी, ब्लाक महराजगंज के आस-पास नदी के कटान क्षेत्र व नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया गया एवं इसी के साथ ही प्राथमिक विद्यालय ग्राम सेमरी में उपस्थित ग्रामिणों की समस्याओं को सुना गया।             ग्रामिणों द्वारा बताया गया कि इस बार प्राथमिक विद्यालय सेमरी बाढ़ आने पर कटान क्षेत्र मे आने की सम्भावना है। पिछले वर्ष भी बाढ़ आने पर इस विद्यालय के चाहरदिवारी कटान क्षेत्र में आ चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिए कि उक्त प्राथमिक विद्यालय को दुसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कार्यवाही करना सुनिश्चित करे एवं एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिए कि विद्यालय के लिए जमीन का चिन्हाकंन करें ।जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गयी कि कितने हैण्ड पम्प व सोलर लाईट सक्रिय है। उन्होने सचिव को निर्देश दिए जो हैण्डपम्प बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे आ रहे है, उन हैण्ड पम्पों के बेस लेवर उपर कर चबुतरा बनाये, जिससे बरसात का ...

गड्ढे में तब्दील रानी की सराय की सड़क को लेकर भारद ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Image
             आजमगढ़ ।  रानी की सराय बाजार कि सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है बरसात में पूरी सड़क पर पानी और कीचड़ भर गया है जिससे आए दिन गाड़ियां  गड्ढे में फंस जाती है लंबा जाम लगता है वहां के नागरिकों व दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है।           जनता की इस समस्या को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त सड़क पर चलना काफी दूभर हो गया है यह हाल सालों से चल रही है ,किसी भी प्रतिनिधि, नेता को जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है, बड़े अधिकारियों का भी आना जाना है सड़क से होता है सब लोग अपने अपने लग्जरी गाड़ियों से गुजर जाते हैं जनता कैसे इस पर चलती होगी उनसे कोई लेना देना नहीं है सड़कों की मरम्मत व निर्माण सरकार की प्राथमिकताओं में है लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह किसी को बताना नहीं है।            कार्यकर्ताओं ने बताया कि  नगर क्षेत्र आजमगढ़ की भी सड़कें कई स्थानों पर खराब हो चुकी हैं...

बिहार में सरकार बनाने के लिये कार्यकर्ता तैयार रहें- गुप्तेश्वर राय

Image
        आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा लोजपा गुप्तेश्वर राय का आगमन आजमगढ़ जनपद के निरीक्षण भवन सिविल लाइन पर हुआ और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल और मालाओं के साथ अंग वस्त्र एवं श्री भगवान विश्वकर्मा जी वह भारत रत्न महामानव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के चित्रों को देकर स्वागत  व अभिनंदन किया     श्री राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत व प्रगतिशील बनाने का संकल्प दिलाया साथ ही साथ कहा कि बिहार में कार्यकर्ता सरकार बनाने को तैयार रहें।                इसी क्रम में  शिवमोहन शिल्पकार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे बीच में हमारे मार्गदर्शक के रुप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा का हम बहुत ही अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं लोजपा के संस्थापक  एवं भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री  रामविलास पासवान जी के नीतियों को उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की चर्चा और देश में अब तक साफ-सुथरी छवि वाले मात्र एक नेता के...