गड्ढे में तब्दील रानी की सराय की सड़क को लेकर भारद ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

             आजमगढ़ ।  रानी की सराय बाजार कि सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है बरसात में पूरी सड़क पर पानी और कीचड़ भर गया है जिससे आए दिन गाड़ियां  गड्ढे में फंस जाती है लंबा जाम लगता है वहां के नागरिकों व दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। 
         जनता की इस समस्या को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उक्त सड़क पर चलना काफी दूभर हो गया है यह हाल सालों से चल रही है ,किसी भी प्रतिनिधि, नेता को जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है, बड़े अधिकारियों का भी आना जाना है सड़क से होता है सब लोग अपने अपने लग्जरी गाड़ियों से गुजर जाते हैं जनता कैसे इस पर चलती होगी उनसे कोई लेना देना नहीं है सड़कों की मरम्मत व निर्माण सरकार की प्राथमिकताओं में है लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह किसी को बताना नहीं है। 
          कार्यकर्ताओं ने बताया कि  नगर क्षेत्र आजमगढ़ की भी सड़कें कई स्थानों पर खराब हो चुकी हैं लेकिन इस पर भी किसी से कोई मतलब नहीं है हम भारत रक्षा दल के लोग अनुरोध कर रहे हैं कि अति शीघ्र रानी की सराय बाजार की सड़क को कम से कम चलने लायक तो बना दिया जाए, अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन नागरिकों और दुकानदारों को साथ लेकर आंदोलन करेगा । ज्ञापन देने वालों में उमेश सिंह गुड्डू रवि प्रकाश मोहम्मद अफजल शामिल रहे

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या