Posts

Showing posts from May 23, 2020

मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़कर 44582 पहुंची, 1517 की मौत (मुंबई से शैलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट)

Image
मुंबई। (मुंबई से शैलेन्द्र पाण्डेय   की रिपोर्ट) महाराष्ट्र में शुक्रवार को 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी वहीं  राज्य में 2940 नए मरीज सामने आये हैं जिसके चलते  मरीजों की संख्या बढ़कर 44582 पहुंच गई है तथा मृतकों के आंकड़ा 1517 हो गया है। कोरोना के कारण जिन 63 लोगों ने जान गंवाई उनमें 27 मुंबई, 9 पुणे, 7 जलगांव, सोलापुर से 5, वसई से 3, औरंगाबाद से 3, मालेगांव से एक, ठाणे से 1, कल्याण से 1, उल्हासनगर से 1, पनवेल से 1, नागपुर से 1 और अन्य राज्य के 2 लोगों की मुम्बई में मौत हुई है। सरकार ने 21 मई की रात को एक नोटिफिकेशन जारी कर राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में 80ः से अधिक बेड रिजर्व कर लिया है जिसके चलते अब सरकार को 4400 बेड की सुविधा मिल गई है। सरकार ने नागरिको को झटका देते हुये अस्पतालों में इलाज के लिए फीस निर्धारित की है। सरकार ने जिन अस्पतालों में बेड रिजर्व किए हैं, उनमें मुंबई के एचएन रिलायंस, लीलावती, ब्रीच कैंडी, जसलोक, बॉम्बे हॉस्पिटल, भाटिया, वॉकहार्ट, नानावती, फोर्टिस, एलएच हीरानंदानी और पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल शामिल है। महारा...

प्रवासी मजदूरों में कोरोना के संक्रमण के लक्षण के चलते स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि-डीएम

Image
           आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अन्य प्रदेशों/जनपदों से प्रवासी मजदूरों के आने से अधिकतर प्रवासी मजदूरों में कोरोना के संक्रमण के लक्षण पाये जा रहे हैं, जिसके दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि एल-1 अस्पताल में उन मरीजों को रखा जाता हैं, जो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं, लेकिन उनके कोरोना के लक्षण प्रतीत नही होते हैं। एल-1 अस्पताल कोल्हुखोर व तरवाॅ सीएचसी में 130 बेड का बनाया गया है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि एल-1 अस्पताल के समकक्ष जयपुरिया स्कूल, दुर्गा जी कालेज, बीएसआर कालेज फार्मेसी, एसएस पीजी कालेज खुर्रमपुर निजामाबाद में 650 बेड का अस्पताल बनाया गया है।  उन्होने बताया कि एल-2 अस्पताल में उन मरीजों को रखा जाता है, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाते हैं। 100 शैय्या बेड अस्पताल अतरौलिया में 08 बेड तथा मण्डलीय चिकित्सालय में 08 बेड का एल-2 अस्पताल, इस प्रकार कुल 16 बेड का एल-2 अस्पताल बनाया गया है।  एल-3 अस्पताल में उन मरीजों को र...

प्रवासियों के लिये बनेगा अस्थाई राशन कार्ड-जिलाधिकारी

Image
      आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी लोगों को अस्थाई राशन कार्ड बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से लाभार्थियों की सूची का सत्यापन करायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासियों को प्रति यूनिट 05 किग्रा, निःशुल्क खाद्यान्न एवं प्रतिकार्ड पर एक किलो चना उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से प्रवासियों की लिस्ट बनवायें तथा उनके परिवार के राशन कार्ड से मिलान कर लें कि उनका नाम पहले से दर्ज तो नही है, तथा मिलान के बाद सूची का सत्यापन कर जिला पूर्ति अधिकारी उनका अस्थाई राशन कार्ड बनायेंगे। प्रवासियों के पास आधार कार्ड नही है तो भी अस्थाई राशन कार्ड बनेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, समस्त एसड...

हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिये दूरभाष 05462-246039, 247184 आवंटित

Image
         आजमगढ़ । जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी से बचाव के दृष्टिगत लॉकडाउन जारी है, जिसकी वजह से विभिन्न प्रदेशों में जीविकोपार्जन हेतु निवास कर रहे लोग जनपद में लगातार वापस आ रहें है, ऐसी परिस्थिति में पारिवारिक क्लेशों में बढोत्तरी की सम्भावना है, जिसके कारण महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा जैसे प्रकरणों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद की महिलाओंध्बालिकाओं के समक्ष उत्पन्न होने वाली की किसी भी विषम परिस्थिति में सहायता हेतु कोविड-19 कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05462-246039, 247184 को किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता हेतु आवंटित करते हुये जिला प्रोबेशन कार्यालय के अन्तर्गत संचालित वन स्टॉप सेन्टर के कार्मिकों, की ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रातः 8ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक समयानुसार कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड-19 कन्ट्रोल रूम में उपस्थित होकर दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण एवं किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता विभिन्न विभागों...

प्रयास सामाजिक संगठन के प्रयास से प्याऊ का लोकार्पण सम्पन्न

Image
        आजमगढ़। राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों की प्यास बुझाने का इंतजाम पेयजल की स्थायी व्यवस्था (प्याऊ) जाफरपुर स्थित डायट आफिस के पास विश्व जैव विविधता दिवस पर लोकार्पण प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा अखिलेश मिश्र गुड्डू के हाथों समेत पौधरोपण किया गया। लोकार्पण के दौरान अखिलेश  मिश्र ने प्रयास सामाजिक संगठन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहाकि सबसे नेक काम दुनिया में किसी जरूरतमंद को पानी पिलाना है। पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए पौधरोपण कर नेक पहल की है। यहीं नहीं देश में लॉक डाउन क दौरान हजारों जरूरतमंदों व श्रमिकों को सदुपयोगी राशन सामग्री व पका पकाया भोजना भी उपलब्ध कराया गया जो सराहनीय है। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिह ने कहाकि इस जगत में विविध प्रकार के लोगों के साथ, इस जीव परिमंडल में भी भौगोलिक रचना के अनुसार अलग नैसर्गिक भूरचना, वर्षा, तापमान एवं जलवायु के कारण वनस्पति एवं प्राणी सृष्टि में जैव विविधता हमें प्राप्य है। 1992 में रियो डी जेनेरियो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र पृथ्वी सम्मेलन में जैव विविधता की मानक परिभाषा द...

लोक जनशक्ति पार्टी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से पीड़िता को न्याय दिलाने कि की मांग

Image
         आजमगढ़ लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा राज के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अजमतगढ़ नगर पंचायत मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड नंबर 2 में पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता पिंकी सोनकर के नाना लक्ष्मी सोनकर द्वारा दी गई जमीन पर दबंगों द्वारा उक्त भवन को गिरा कर जबरजस्ती कब्जा करने के विरोध में जिला अध्यक्ष ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आजमगढ़ जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग किया।  उन्होंने  पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकाारी को बताया कि समस्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त भवन का मालिकाना हक श्रीमती मुनाकी देवी  का है जितने भी साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि उक्त भवन पर लक्ष्मी सोनकर के परिजनों का ही हक अधिकार है परंतु जाल- फरेबो के आधार पर तहसील सगड़ी के कानूनगो एवं लेखपाल  के साथ-साथ  थाना कोतवाली  जीयनपुर के कोतवाल गजानंद चैबे द्वारा अवैध निर्माण को हरी झंडी दे रखा है और निरंतर निर्माण कार्य जारी है इन सब बातों को उप जिला अधिकारी महोदय के संज्ञान में में भी ले ...