प्रवासियों के लिये बनेगा अस्थाई राशन कार्ड-जिलाधिकारी

      आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी लोगों को अस्थाई राशन कार्ड बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से लाभार्थियों की सूची का सत्यापन करायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासियों को प्रति यूनिट 05 किग्रा, निःशुल्क खाद्यान्न एवं प्रतिकार्ड पर एक किलो चना उपलब्ध कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से प्रवासियों की लिस्ट बनवायें तथा उनके परिवार के राशन कार्ड से मिलान कर लें कि उनका नाम पहले से दर्ज तो नही है, तथा मिलान के बाद सूची का सत्यापन कर जिला पूर्ति अधिकारी उनका अस्थाई राशन कार्ड बनायेंगे। प्रवासियों के पास आधार कार्ड नही है तो भी अस्थाई राशन कार्ड बनेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, समस्त एसडीएमध्तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या