Posts

Showing posts from August 2, 2020

शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन किया जायेगा-जिलाधिकारी राजेश कुूमार

Image
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।              उन्होने बताया कि दिनॉक 31 जुलाई को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम कुरेहरा पूरादानी, तहसील लालगंज, 2-राजस्व ग्राम नौसहरा, तहसील सगड़ी, 3-वार्ड नं0-8 गांधीनगर, नगर पंचायत महराजगंज, 4-वार्ड नं0 4, मुहल्ला हुसेनाबाद नगर पंचायत निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम दिलौरी, तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम मुड़ियार तहसील निजामाबाद, 7-राजस्व ग्राम रेसवा तहसील लालगंज, 8-राजस्व ग्राम गिड़उर तहसील लालगंज, 9-राजस्व ग्राम दौलतपुर, तहसील सदर, 10-मुहल्ला सर्फुद्दीनपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 11-राजस्व ग्राम आराजी बागमती, तहसील सदर, 12-राजस्व ग्राम किशुनदासपुर, तहसील सदर, 13-राजस्व ग्राम हरखुपुर, तहसील सदर, 14-पीएनसी ...