Posts

Showing posts from December 17, 2019

नागरिक संशोधन बिल से देश में फूट डालने की साजिश-रामदर्शन

Image
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव ने लगातार हो रही घटनाओं पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल की जरूरत इस देश को नहीं थी। श्री यादव ने कहा कि महिलाएं दिन दहाड़े जलाई जा रही हैं, आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। सरकार सिर्फ देख रही है। सरकार बेरोजगारी, महंगाई को दूर करने के बजाए ऐसी बिल ला रही है जिससे देश में फूट पैदा हो। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को लखनऊ में उनकी पार्टी व्यापक प्रदर्शन करेगी। जिसके लिये आजमगढ़ मण्डल से सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का जत्था आज लखनऊ रवाना होगा।  बताते चले कि बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। वहीं इस विधेय क में पड़ोसी देशों से भारत आए सिख, हिंदू, जैन व बौद्ध को नागरिकता देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पेश होने के बाद से ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने इसका विरोध किया है और भारतीय सांस्कृतिक विरासत, कमजोर, वंचित व शोषित समाज के पक्ष में खड़...