नागरिक संशोधन बिल से देश में फूट डालने की साजिश-रामदर्शन

आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव ने लगातार हो रही घटनाओं पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल की जरूरत इस देश को नहीं थी। श्री यादव ने कहा कि महिलाएं दिन दहाड़े जलाई जा रही हैं, आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। सरकार सिर्फ देख रही है। सरकार बेरोजगारी, महंगाई को दूर करने के बजाए ऐसी बिल ला रही है जिससे देश में फूट पैदा हो। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को लखनऊ में उनकी पार्टी व्यापक प्रदर्शन करेगी। जिसके लिये आजमगढ़ मण्डल से सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का जत्था आज लखनऊ रवाना होगा। 
बताते चले कि बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। वहीं इस विधेयक में पड़ोसी देशों से भारत आए सिख, हिंदू, जैन व बौद्ध को नागरिकता देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पेश होने के बाद से ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने इसका विरोध किया है और भारतीय सांस्कृतिक विरासत, कमजोर, वंचित व शोषित समाज के पक्ष में खड़े होने का साहस दिखाया है। मानवीय संवेदना को जाति, धर्म, भाषा व संप्रदाय की सीमा में नहीं बांधना चाहिए। नागरिकता संशोधन विधेयक में सिर्फ तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन व बौद्ध को नागरिकता देने की बात की जा रही है, जो सीधा धर्म को आधार बनाकर किया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या