Posts

Showing posts from July 7, 2020

2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत - मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा

Image
           आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने देर रात्रि मे बताया कि  02 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें 01 व्यक्ति परसहा, मोहम्मद व 01 व्यक्ति  औरंगाबाद सुरहन, मार्टिनगंज का रहने वाला है। इसी के साथ ही 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए है।  सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 311 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 96 एक्टिव केस हैं, 206 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 09 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।           उन्होने बताया कि कुल 96 एक्टिव केस में से 65 मरीज को एल-1 अस्पताल (महामृत्युंजय डेण्टल कालेज इटौरा, आजमगढ़), 29 मरीज को एल-3 (पीजीआई चक्रपानपुर) में भर्ती कराकर ईलाज किया जा रहा है तथा 01 कोरोना पाजीटिव मरीज को ईलाज के लिए बीएचयू एवं 01 मरीज को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है

कुल एक्टिव, डिस्चार्ज एवं मृतक की सूचना प्राप्त होने पर दी जायेगी-मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के.मिश्र

Image
 आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व भेजे गये सैम्पल्स में  से 20 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमे 01 व्यक्ति औरंगाबाद, सुरहन मार्टीनगंज, 01 व्यक्ति हरिवंशपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति कुर्मी टोला कोतवाली आजमगढ़, 01 व्यक्ति महर्गुपुर गम्भीरपुर, 01 व्यक्ति मेहमौनी कप्तानगंज, 03 व्यक्ति तिलकपुर सरदहा, महराजगंज, पीजीआई चक्रपानपुर का 01 कर्मचारी, 01 व्यक्ति सुराई फेमहा आजमगढ़, 01 व्यक्ति एकरामपुर पल्हनी, 01 व्यक्ति चकलालधर रानी की सराय, 01 व्यक्ति अहिरौला, 01 व्यक्ति ठेकमा, 02 व्यक्ति गोसोडी मुहम्मदाबाद आजमगढ़, 01 व्यक्ति बेलागढ़ चण्डेश्वर, 02 व्यक्ति रायपुर खूबाखाश लालगंज, 01 व्यक्ति जहरूद्दीनपुर जीयनपुर के रहने वाले है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।  कुल एक्टिव, डिस्चार्ज एवं मृतक की सूचना प्राप्त होने पर दी जायेगी।

अपने-अपने अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करें-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
           आजमगढ़ । प्राइवेट अस्पतालों के अन्तर्गत चल रहे ओपीडी में कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्राइवेट अस्पतालों के संबंधित चिकित्सकों के साथ बैठक की गयी।         इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करें, जिस पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें एवं हेल्प डेस्क में इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर व सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इसी के साथ ही जो मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, उनके पल्स एवं तापमान की जांच करें एवं मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री को भी पता करें और रजिस्टर में ओपीडी के लिए आने वाले प्रत्येक मरीजों का नाम, पता व मो0नम्बर दर्ज करें। इसी के साथ ही किसी व्यक्ति में सर्दी, खाॅसी, बुखार व साॅस लेने की परेशानी हो तो चिकित्सक अपने विवके पर चाहे तो उस मरीज की कोरोना संक्रमण की जांच करा सकता है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देश दिय...

एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस व 3 किलो गांजा के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
            आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे टाप -10 अपराधियो के विरूद्ध व करोना महामारी के मद्देनजर मास्क चेकिंग का विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़  के नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार दूबे मय हमराह कर्मचारीगण के देख भाल क्षेत्र कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क की चेकिंग कर रहे थे कि मुखविर की सूचना पर आवास विकास चौराहे से अभियुक्तगण 1. सनोज सोनकर उर्फ दीपक सोनकर पुत्र श्याम लाल सोनकर निवासी टेढ़िया मस्जिद गुलामी का पुरा थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष  2. वामिक उर्फ वमिका पुत्र मुमताज खान निवासी जालन्धरी थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जमा तलाशी से अभियुक्त सनोज सोनकर के कब्जे से एक झोले में 1.600 किग्रा0 गांजा व एक अदद कट्टा व एक कारतूस 315 बोर व अभियुक्त वामिक उर्फ वमिका के कब्जे से 1.400 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ जिसे दिनांक 06.07.2020 को समय 18.00 बजे गिरफ्तार कर चालान म...

एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस व 3 किलो गांजा के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे टाप -10 अपराधियो के विरूद्ध व करोना महामारी के मद्देनजर मास्क चेकिंग का विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़  के नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार दूबे मय हमराह कर्मचारीगण के देख भाल क्षेत्र कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क की चेकिंग कर रहे थे कि मुखविर की सूचना पर आवास विकास चौराहे से अभियुक्तगण 1. सनोज सोनकर उर्फ दीपक सोनकर पुत्र श्याम लाल सोनकर निवासी टेढ़िया मस्जिद गुलामी का पुरा थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष  2. वामिक उर्फ वमिका पुत्र मुमताज खान निवासी जालन्धरी थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जमा तलाशी से अभियुक्त सनोज सोनकर के कब्जे से एक झोले में 1.600 किग्रा0 गांजा व एक अदद कट्टा व एक कारतूस 315 बोर व अभियुक्त वामिक उर्फ वमिका के कब्जे से 1.400 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ जिसे दिनांक 06.07.2020 को समय 18.00 बजे गिरफ्तार कर चालान मानीय न्यायलय किया जा रहा है।

अरविन्द कुमार यादव उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट जिला संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

Image
          आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट के जिला संघ का कलेक्ट्रेट सभागार में द्विवार्षिक निर्वाचन सम्पन्न हुआ। अरविन्द कुमार यादव को 65 मत व संतोष श्रीवास्तव को 52 मत मिला, जिसमें अरविन्द कुमार यादव को अध्यक्ष पद हेतु विजयी घोषित किया गया व प्रवीन राय को 50 मत तथा विनोद कुमार को 45 मत मिला एवं ज्योतिस्वरूप श्रीवास्तव को 22 मत मिला। इस प्रकार प्रवीन राय को मंत्री पद हेतु विजयी घोषित किया गया। गिरीशचन्द सिंह को 77 मत व अखिलेश कुमार देव को 32 मत व 8 मत अवैध रहे। इस पर गिरीशचन्द सिंह को संयुक्त मंत्री पद हेतु विजयी घोषित किया गया, शेष अन्य पदों, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु नन्दकिशोर यादव व संगठन मंत्री हेतु सूर्यभान यादव व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, सम्प्रेक्षक प्रकाश मौर्या एवं सांस्कृतिक एवं क्रीड़ामंत्री अमरजीत यादव का चयन निर्विरोध हुआ।

निराशावाद ने कभी कोई युद्ध नहीं जीता-रजनीश त्रिपाठी प्रदेश सचिव लोजपा उ.प्र.

Image
आजमगढ़। शहर के एक होटल में सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुये लोकजनशक्ति पार्टी की एक बैठक उत्तर प्रदेश सचिव रजनीश त्रिपाठी की अध्यक्ष्यता में सम्पन्न हुई। लोकजनशक्ति पार्टी बैठक का महत्वपूर्ण विषय यह था कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सरकार ने कोरोना संकट का मुकाबला किया उसी तरह से बड़ते हुये अपराध और अपराधियों से मुकाबला आखिरकार क्यों नहीं हो रहा है ?  बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर के प्रदेश सचिव लोकजनशक्ति पार्टी रजनीश त्रिपार्ठी का स्वागत करते हुये डा. नरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी प्रदेश में बढ़ते अपराध और अपराधियों के दुस्साहस से चिंतित है। हालांकि हमारे मुख्यमंत्री जिस तरह से सवेंदनशील है। उस तरह से नौकरशाह भी सवेंदनशील हो जाय तो प्रदेश के हालात बद् से बद्तर होने से बच सकता है।  अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रदेश सचिव रजनीश त्रिपार्ठी  ने कहा कि निराशावाद ने कभी कोई युद्ध नहीं जीता इसलिये प्रदेश के पुलिस तंत्र को अपना आशावाद जिन्दा रखते हुये अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुॅचाने से न हीं हिचकिचाना वाहिए। जो पुलिस अपने घर परिवार को छोड़कर 24 घंटे नागरिकों...