एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस व 3 किलो गांजा के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे टाप -10 अपराधियो के विरूद्ध व करोना महामारी के मद्देनजर मास्क चेकिंग का विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार दूबे मय हमराह कर्मचारीगण के देख भाल क्षेत्र कोरोना महामारी के मद्देनजर मास्क की चेकिंग कर रहे थे कि मुखविर की सूचना पर आवास विकास चौराहे से अभियुक्तगण 1. सनोज सोनकर उर्फ दीपक सोनकर पुत्र श्याम लाल सोनकर निवासी टेढ़िया मस्जिद गुलामी का पुरा थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष 2. वामिक उर्फ वमिका पुत्र मुमताज खान निवासी जालन्धरी थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जमा तलाशी से अभियुक्त सनोज सोनकर के कब्जे से एक झोले में 1.600 किग्रा0 गांजा व एक अदद कट्टा व एक कारतूस 315 बोर व अभियुक्त वामिक उर्फ वमिका के कब्जे से 1.400 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ जिसे दिनांक 06.07.2020 को समय 18.00 बजे गिरफ्तार कर चालान मानीय न्यायलय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment