Posts

Showing posts from March 21, 2021

प्रशासन ने जमींदोज किया माफिया कुन्टू सिंह पालिटेक्निक स्कूल

Image
आजमगढ़। जीयनुपर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर कमालपुर गांव में माफिया कुंटू सिंह का 1764 वर्ग मीटर में बना दो मंजिला रूद्र पालिटेक्निक का भवन को प्रशासन ने जमीदोज कर दिया। शुक्रवार की देर शाम दो पोकलैन व आधा दर्जन जेसीबी से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। रात एक बजे तक अभियान चला। भवन पूरी तरह से धवस्त होने तक अधिकारी जमे रहे। शनिवार की सुबह पूरा भवन मलबे में तब्दील हो गया।           शुक्रवार की शाम करीब छह बजे प्रशासन के लोग पालिटेक्निक भवन गिराने के लिए पहुंचने लगे। पहले भारी संख्या में फोर्स के साथ आधा दर्जन जेसीबी पहुंची। घंटों बाद दो पोकलेन पहुंची। इसके बाद शाम करीब सात बजे भवन ध्वस्तीकरण का काम शुरू हुआ। रात करीब एक बजे तक पूरा भवन मलबे में तब्दील हो गया। इसके बाद प्रशासन व फोर्स हटना शुरू हुई। पुलिस की कार्रवाई से आस-पास के लोग भी मौके पर नहीं दिखे। कुछ लोग जाने का प्रयास भी किए तो पुलिस ने उन्हें दूर ही रोक दिया।           देर रात में जेसीबी से भवन के तोड़ने की आवाज दूर तक ग्रामीणों को सुनाई दे रही थी। कोई उस स्थान पर जाने की हि...

अंकों के आधार पर 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ की टीम को प्रथम स्थान

Image
आजमगढ़  ।  18 मार्च 2021 से 20 मार्च 2021 तक चल रही 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के खेल मैदान पर पीएसी पूर्वी जोन की 9वीं अन्तर वाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गयाl           अंकों के आधार पर 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ की टीम द्वारा प्रथम स्थान एवं 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया एवं व्यक्तिगत स्पर्धा मे आरक्षी अनिवेश राय , चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज , प्रथम एवं आरक्षी - अभिष कुमार , 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर द्वारा द्वितीय स्थान तथा आरक्षी - नवीन कुमार यादव , 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।           समापन के अवसर पर मलखम्भ टीम द्वारा अपने कला, कौशल का उच्चकोटि का प्रदर्शन किया गया जिसका मौके पर मौजूद अधिकारी / कर्मचारीगण एवं दर्शक दीर्घा द्वारा भूरि - भूरि प्रशंसा की की गयी ।           इस अवसर पर अवसर पर एन कोलांची , सेनानायक, चंद्र प्रकाश शुक्ल उपसेनानायक, रूपेश कुमार , शिविरप...

सरकार की गलत नीतियों के कारण माली समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है-रमेश मधुकर श्रीमाली

Image
आजमगढ़। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष रमेश मधुकर श्रीमाली ने कहाकि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज माली समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है। श्रीमाली समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक उत्थान के लिए कई बार सरकार से महासभा ने मांग किया लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। श्री मधुकर शनिवार को महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीमाली के अतलस पोखरा स्थित आवास पर पत्रकारों से रूबरू थे।उन्होने कहाकि राज्य पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 43 पर अंकित माली, सैनी से माली को हटाकर अलग क्रमांक पर माली/श्रीमाली करने व सभी शासकीय विभागों में माली पद नाम को बदलकर बागवान किये जाने की मांग की गयी थी। जिससे की जाति एवं कार्य में अंतर प्रदर्शित हो सकें और माली/श्रीमाली समाज के लोगों की ही इस पर नियुक्ति की जा सकें। प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण माली समाज के लोगों को अपना हक नहीं मिल पाया। जिससे समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होने कहाकि माली/श्रीमाली समाज के आर्थिक, शैक्षिक उत्थान के लिए सरकार अगर कोई निर्णायक कदम नहीं उठाती है तो समाज वृहद् आंदोलन करने को बाध्य होगा...

विद्यालय से जुडे़ सभी अभिभावक और बच्चे विद्यालय परिवार की तरह-वरूण राय

Image
आजमगढ़। नौरंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीबी की बैठक शनिवार को प्रबन्धक वरूण की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था के सभी पदाधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे। जिसमें कोविड 19 से उत्पन्न हुई अभिभावकों की समस्याओं पर व्यापक चर्चा की गई।कोविड 19 के दौरान बच्चों एवं अभिभावकों पर आयी आर्थिक तंगी को देखते हुए अभिभावकों पर कोई अतिरिक्त खर्च न पडे़ इसके लिए विद्यालय के पदाधिकारी व अध्यापकों ने प्रबन्धक के सामने कोविड 19 से प्रभावित पूरे वर्ष की फीस माफ करने का प्रस्ताव रखा। पदाधिकारियों और अध्यापकों के सुझाव पर नौरंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक वरूण राय ने कोविड 19 से प्रभावित पूरे वर्ष की फीस माफ करने का आश्वासन दिया। प्रबन्धक के इस कदम को पदाधिकारियों और अध्यापकों ने सराहनीय बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की। प्रबन्धक श्री राय ने कहाकि विद्यालय से जुडे़ सभी अभिभावक और बच्चे विद्यालय परिवार की तरह है। आगे भी उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों ने सबकी कमर तोड़ दी-रामप्यारे यादव

Image
आजमगढ़। देश में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रेल के दामों को लेकर शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लालगंज सांसद संगीता आजाद के आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने मांग किया कि आम जनमानस के लिए बढ़ती मंहगाई खतरा है इस पर रोक लगायी जाय।जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहाकि लाकडाउन की वजह से समाज का हर तबका निराश है क्योंकि उसे अभी भी सही ढ़ंग से रोजगार नहीं मिल पा रहा है और मंहगाई बढ़ती जा रही है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों ने सबकी कमर तोड़ दी है। इसके अलावा देश का अन्नदाता तीन महीने से ज्यादा समय से दिल्ली में सत्याग्रह पर बैठा है इनकी भी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। सरकार का बढ़ रही मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। स्थानीय प्रशासन व थानों का हाल यह है कि हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गरीब व मध्य वर्गों के लिए सस्ती व प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है। उन्होने कहाकि पिछले एक साल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटे है बावजूद इसके भारतीय बाजार में तेल की ...