अंकों के आधार पर 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ की टीम को प्रथम स्थान
आजमगढ़ । 18 मार्च 2021 से 20 मार्च 2021 तक चल रही 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के खेल मैदान पर पीएसी पूर्वी जोन की 9वीं अन्तर वाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गयाl
अंकों के आधार पर 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ की टीम द्वारा प्रथम स्थान एवं 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया एवं व्यक्तिगत स्पर्धा मे आरक्षी अनिवेश राय , चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज , प्रथम एवं आरक्षी - अभिष कुमार , 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर द्वारा द्वितीय स्थान तथा आरक्षी - नवीन कुमार यादव , 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
समापन के अवसर पर मलखम्भ टीम द्वारा अपने कला, कौशल का उच्चकोटि का प्रदर्शन किया गया जिसका मौके पर मौजूद अधिकारी / कर्मचारीगण एवं दर्शक दीर्घा द्वारा भूरि - भूरि प्रशंसा की की गयी ।
इस अवसर पर अवसर पर एन कोलांची , सेनानायक, चंद्र प्रकाश शुक्ल उपसेनानायक, रूपेश कुमार , शिविरपाल, रणधीर कुमार गिरी, सुबेदार मेजर , सहायक शिविारपाल, सीसी लाल बहादुर यादव , सीसी मो0 इकबाल सिद्धकी, बदन यादव, कोच उ0 प्र0 पुलिस मलखम्भ टीम , धीरेन्द्र प्रताप सिंह , कोच उ0प्र0 पुलिस जिम्नास्टिक टीम , सरमू यादव , प्रशिक्षक , उ0प्र0 पुलिस मलखम्भ टीम , शैलेन्द्र पाण्डेय मिडिया प्रभारी एवं वाहिनी के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment