Posts

Showing posts from September 1, 2020

आजमगढ़ के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत भी कोरोना से संक्रमित

Image
          आजमगढ़। आजमगढ़ केमण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। संक्रमण की जद में आने वाले विजय विश्वास पंत पूर्वांचल के सबसे बड़े अधिकारी हैं। मण्डलायुक्त फिलवक्त होम आइसोलेशन में हैं। मण्डलायुक्त लगातार दौरे और बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। यहां तक कि मंडल के अन्य जिलों में भी दौरा कर रहे थे। 27 अगस्त को कमिश्नर बलिया भी गए थे। यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ ही सीएचसी रेवती का निरीक्षण किया था। इस दौरान मौजूद रहने वालों को सतर्कता बरतने और खुद की जांच कराने का निर्देश जारी किया गया है।             पूर्वांचल में इससे पहले बलिया के सीडीओ आईएएस अधिकारी विपिन जैन भी संक्रमित हो चुके हैं। गाजीपुर के एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश भी संक्रमित हुए थे। लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के बाद वह अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।                 गाजीपुर के सीएमओ और दो एसीएमओ भी कोरोना पॉजिटिव हैं। अभी दोनों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। भदोही और मऊ के एडीए...

17 और क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्रघोषित -जिलाधिकारी राजेश कुमार जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
कन्टेनमेंट जोन में प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा -जिलाधिकारी राजेश कुमार आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।                      उन्होने बताया कि दिनॉक 31 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के संक्रमण के पूर्व प्रेपित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम बसहीबन्देदासपुर, तहसील निजामाबाद, 2-राजस्व ग्राम नौबरार त्रिपुरारपुर खालसा के बाजार सहदेवगंज, तहसील सगड़ी, 3-राजस्व ग्राम देवनपुर तहसील सगड़ी, 4-राजस्व ग्राम कछरा तहसील फूलपुर, 5-राजस्व ग्राम डण्डवल तहसील लालगंज, 6-राजस्व ग्राम बैरीडीह तहसील लालगंज, 7-राजस्व ग्राम पैड़हा तहसील लालगंज, 8-राजस्व ग्राम सारंगपुर तहसील ...

लोजपा की बैठक 2 सितम्बर को

Image
              आजमगढ़। एक विज्ञप्ति के माध्यम से राजाराम मौर्य जिला महासचिव पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ आजमगढ़ ने बताया है कि दिनांक 2 सितंबर 2020 को लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा कार्यकर्ता मासिक बैठक अपने कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर प्रातः 10:00 से संपन्न होगा और जनपद के संगठन का विस्तार के साथ साथ आजमगढ़ व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ लोजपा उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे एवं सभी पदाधिकारी पिछड़ा वर्गों से अनुरोध है कि उपस्थित होकर अपने विचार एवं समय देखकर संगठन को गतिशील बनाएं।

कुपोषण के खात्मे के लिए मजबूती से काम करना होगा-बृजपाल यादव

Image
                    आजमगढ़ असंख्य समाज पार्टी के अध्यक्ष बृजपाल यादव द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को सुपोषित बनाने के क्रम में कहा कि कुपोषित बच्चो को पुष्टाहार देकर कुपोषण मुक्त बनाए तथा गर्भवती महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चा पैदा होने पर उसका वजन कराकर देखा जाए। यदि बच्चा स्वस्थ्य नही है तो बच्चे की मां को आयरन की गोली के साथ विटामिन्स भी दिए जाए। उससे जुडे सभी खानपान व टीकाकरण का विशेष ध्यान भी दिया जाय।              उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया  कि गर्भवती महिलाओ को हरी साग सब्जियां अधिक मात्रा में खाने के लिए आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से प्रेरित करें ताकि जिससे कि गर्भवती महिला एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके। उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी आग्रह किया कि जो बच्चे रेड श्रेणी में है। उनकी नियमित जानकारी रखें। साथ ही, उन्हें समुचित मात्रा में पोषाहार उपलब्ध कराकर हरी श्रेणी में लाने का प्रयास करें। 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है-बृजपाल यादव

Image
7 दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान             अजमगढ़। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर  नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।              असंख्य समाज पार्टी के अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने  राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब का जन्म ब्रिटिश दौर में बंगाल प्रेसिडेंसी (अब पश्चिम बंगाल) के मिराती गांव में 11 दिसंबर 1935 को हुआ था। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में एमए किया। वे डिप्टी अकाउंट जनरल (पोस्ट एंड टेलीग्राफ) में क्लर्क भी रहे। 1963 में वे कोलकाता के विद्यानगर कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर भी रहे। प्रणब के पॉलिटिकल करियर की शुरुआत 1969 में हुई। उन्होंने मिदनापुर उपचुनाव में वीके कृष्ण मेनन का कैम्पेन सफलतापूर्वक संभाला था। तब प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें पार्ट...