आजमगढ़ के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत भी कोरोना से संक्रमित



        आजमगढ़। आजमगढ़ केमण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। संक्रमण की जद में आने वाले विजय विश्वास पंत पूर्वांचल के सबसे बड़े अधिकारी हैं। मण्डलायुक्त फिलवक्त होम आइसोलेशन में हैं।
मण्डलायुक्त लगातार दौरे और बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। यहां तक कि मंडल के अन्य जिलों में भी दौरा कर रहे थे। 27 अगस्त को कमिश्नर बलिया भी गए थे। यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ ही सीएचसी रेवती का निरीक्षण किया था। इस दौरान मौजूद रहने वालों को सतर्कता बरतने और खुद की जांच कराने का निर्देश जारी किया गया है।
         पूर्वांचल में इससे पहले बलिया के सीडीओ आईएएस अधिकारी विपिन जैन भी संक्रमित हो चुके हैं। गाजीपुर के एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश भी संक्रमित हुए थे। लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के बाद वह अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 
            गाजीपुर के सीएमओ और दो एसीएमओ भी कोरोना पॉजिटिव हैं। अभी दोनों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। भदोही और मऊ के एडीएम के साथ ही भदोही के एसडीएम और एसीएमओ भी संक्रमित हो चुके हैं। जौनपुर में एसडीएम सदर और सीओ सदर संक्रमित हो चुके हैं। 
            दस दिन पहले कमिश्नर आवास के एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के संक्रमित होने पर बारी बारी से सभी की जांच हो रही थी। पहले कार्यालय और उसके बाद ऑफिस में सैंपलिंग का दौर चल रहा था। इसी के तहत कमिश्नर ने भी अपनी जांच कराई थी। आजमगढ़ में संक्रमित होने वाले कमिश्नर पहले प्रशासनिक अधिकारी हैं।

जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न 




आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। 
            इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिस व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहे हैं, उस व्यक्ति का कन्टैक्ट ट्रेसिंग करायें तथा जो व्यक्ति कन्टैक्ट ट्रेसिंग मे आ रहे है, उनकी जांच शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तियों की जांच एंटीजन किट, आरटीपीसीआर व टूª नाट मशीन से हो रही है, उनकी जांच रिपोर्ट को एमओआईसी के माध्यम से प्रतिदिन पोर्टल पर शत प्रतिशत फीड कराने के लिये जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए। 
            इसी के साथ ही जो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, उसकी मानिटरिंग प्रतिदिन करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि कन्टेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति ना घूमे। कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डॉक्टर एके मिश्रा, एसीएमओ डॉ संजय, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर (आईएएस) गौरव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


कृषकों हेतु विभिन्न क्षमताओं में सोलर पम्प स्थापना हेतु लक्ष्य अवशेष है-प्रभारी उप कृषि निदेशक डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता

आजमगढ़ । प्रभारी उप कृषि निदेशक डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद आजमगढ़ के कृषकों हेतु विभिन्न क्षमताओं में सोलर पम्प स्थापना हेतु लक्ष्य अवशेष है। सोलर पम्प स्थापना हेतु लाभार्थी कृषकों का चयन पूर्व की भाॅति ‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ’’ के आधार पर किया जायेगा।
उन्होने बताया कि 1800 वाट (2 एचपी) के 12 डीसी सरफेस सोलर पम्प हेतु 123605 रू0 निर्धारित है, जिसमें 74163 रू0 (60 प्रतिशत) कुल अनुदान तथा 49442 रू0 (40 प्रतिशत) कृषक अंश है, जो Solex Energy Limited Payable at Anand Gujrat फर्म के पक्ष में, 3000 वाट (3 एचपी) के 33 डीसी सरफेस सोलर पम्प हेतु 169370 रू0 निर्धारित है, जिसमें 101622 रू0 (60 प्रतिशत) कुल अनुदान तथा 67748 रू0 (40 प्रतिशत) कृषक अंश है, जो Solex Energy Limited Payable at Anand Gujrat फर्म के पक्ष में तथा 3000 वाट (3 एचपी) के 18 एसी सबमर्सिबल सोलर पम्प हेतु 165558 रू0 निर्धारित है, जिसमें 99335 रू0 (60 प्रतिशत) कुल अनुदान तथा 66223 रू0 (40 प्रतिशत) कृषक अंश है, जो Solex Energy Limited Payable at Anand Gujrat फर्म के पक्ष में कृषक अंश की धनराशि का बैंक ड्राफ्ट बनवाना है।
        योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक कृषक विभागीय बेवसाइट www.upagriculture.com पर ऑन लाईन मांग कर सकते है। मांग के समय 2, 3 या 5 हार्स पावर का विकल्प देना होगा। 2 एचपी सरफेस सोलर पम्प हेतु जल स्तर की गहराई 22 फिट तक एवं बोरिंग 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी सरफेस सोलर पम्प हेतु जल स्तर की गइराई 200 फिट तक एवं बोरिंग 6 इंच व्यास होना चाहिए। पम्प विद्युत संचालित नही होना चाहिए।
इच्छुक पात्र कृषक सम्बन्धित फर्म के पक्ष बैंक ड्राफ्ट बनाकर मूल प्रति सिधारी स्थित कृषि विभाग कार्यालय में जमा करे। कृषकों का चयन लक्ष्यानुसार ‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ’’ के आधार पर किया जायेगा, किसी भी दशा में लक्ष्य से अधिक बैंक ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किया जायेगा। तत्पश्चात प्रभारी उप कृषि निदेशक द्वारा उपयुक्त क्रियाशील बोरिंग, विद्युत कनेक्शन एवं जल स्तर का सत्यापन कराया जायेगा। उपयुक्त बोरिंग एवं जल स्तर आदि न होने पर कृषकों का चयन निरस्त कर दिया जायेगा। अतिदोहित/क्रिटिकल क्षेत्रों में सोलर पम्प स्थापना हेतु कृषकों का चयन नही किया जायेगा, लेकिन इस क्षेत्र में उपलब्ध डीजल पम्प को सूक्ष्म तकनीक से पानी का बचत हेतु सोलर पम्प से परिवर्तित किया जायेगा।

टूटे हुए रिंग बांध को जल्द ही धारा डायवर्ट कर ठीक करा लिया जायेगा-जिलाधिकारी राजेश कुमार 

आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सगड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत गांगेपुर मठिया में टूटे हुए रिंग बांध का निरीक्षण किया गया।
            घाघरा नदी का जल स्तर नीचे जाने से कटान हो रहा है। तहसील सगड़ी के गांगेपुर मठिया के पास रिंग बांध में आइलैण्ड बन जाने के कारण बंधे की तरफ धारा का डायवर्जन होने से बंधा टूट गया है। 
           जिलाधिकारी ने बताया कि यह रिंग बांध जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा 10 लाख कूप योजनान्तर्गत आमजन मानस के खेतों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था, यह रिंग बांध सिंचाई विभाग का नही है। उन्होने बताया कि जो धारा बंधे की तरफ आ रही है, उसे पायलिंग करते हुए डायवर्जन करने की कोशिश की जा रही है। रिंग बांध को ठीक कराने के लिए पैसे की कोई कमी नही है। उन्होने बताया कि टूटे हुए रिंग बांध को जल्द ही धारा डायवर्ट कर ठीक करा लिया जायेगा। 
        सिंचाई विभाग/बाढ़ खण्ड के तकनीकी पर्यवेक्षण में डीसी मनरेगा व खण्ड विकास अधिकारी अजमतगढ़ द्वारा बांध को ठीक कराया जा रहा है। बांध को ठीक कराने के लिए क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत द्वारा सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डीसी डीसी मनरेगा बीबी सिंह, सिंचाई विभाग एक्सीयन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या