Posts

Showing posts from March 24, 2021

दहेज हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। श्रीमती लाली देवी पत्नी बुद्धु यादव सा0 विजयीपुर थाना मेहनगर जनपद आजगमढ ने थाना पर लिखित तहरीर दी कि मेरी लड़की सरिता यादव को अभियुक्तगण द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल के लिए प्रताडित करना व न देने पर जहर देकर हत्या कर दी गई। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या  58/21 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपीएक्ट बनाम 1-राधेश्याम यादव पुत्र बिरेन्द्र यादव (पति) बिरेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात (ससुर) श्रीमती उर्मिला यादव पत्नी बिरेन्द्र यादव (सास) नि0गण ग्राम कलिजपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ के पंजीकृत किया गया था ।              दिनांक 24.03.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण में मु0अ0स0 58/21 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वाछित अभियुक्तगण 1-राधेश्याम यादव पुत्र बिरेन्द्र यादव (पति) 2-बिरेन्द्र यादव पुत्र रामकेर यादव (ससुर) नि0गण ग्राम कलिजपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ को उनके घर से समय करीब 13.05 बजे गिरफ्तार क...

दो-दो अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

Image
                    आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/अवैध तमंचा व कारतूस से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अभियान के तहत दिनांक- 23.03.2021 को SHO हिमेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में अजमतगढ़ तिराहे पर मौजूद थे कि चौकी प्रभारी अजमतगढ़ उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह का0 अभिषेक यादव के उपस्थित आये । पुलिस टीम अपराध तथा अपराधियों के सम्बन्ध मे बातचीत कर रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति जमीन मेघई की तरफ से नाजायज तमंचा लेकर पैदल ही सड़क पकड़कर जा रहे है । मुखविर की इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखविर के जमीन मेघई गांव के बाहर सड़क पुलिया के पास पहुचे कि कुछ दूर पर दो व्यक्ति सड़क से आते दिखाई दिये मुखविर खास ने गाड़ी रोकवाकर उक्त व्यक्तियों को इशारा करके कि यही वह व्यक्ति है जिनके पास नाजायज असलहा है हट बढ़ गया कि पुलिस टीम तेजी से आगे बढ़ी कि उक्त दोनो व्यक्ति पुलिस वालों को पास आकर रुकते दे...