Posts

Showing posts from August 15, 2021

उत्कृष्ट विवेचना के लिए अखिलेश मिश्र गृह मंत्रालय की ओर से मिला मेडल

Image
आजमगढ़: जिले के जहानागंज थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र को गृह मंत्रालय की ओर से मेडल प्रदान किए जाने से महकमे में खुशी की लहर है।         यह मेडल उन्हें उत्कृष्ट विवेचना के लिए प्रदान किया गया है। दरअसल, 24 नवंबर 2019 की रात मुबारकपुर में महिला समेत तीन लोगों की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। घटना में बची एकमात्र लड़की की पहचान के आधार पर एक निर्दोष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। भीड़ का दबाव था कि उसे पब्लिक के हवाले किया जाए लेकिन पुलिस ने संयम से काम लिया।             कई दिनों की पूछताछ के बाद पुलिस को लगा कि गिरफ्त में लिया गया व्यक्ति निर्दोष हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में रखते हुए अपनी विवेचना जारी रखी। इसका नतीजा रहा कि असली गुनाहगार सलाखों के पीछे ही नहीं पहुंचा, बल्कि सबूतों के आधार पर अदालत ने उसे फांसी की सजा सुना दी।
Image
               आजमगढ़ 14 अगस्त आजमगढ़ रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने,तथा कुछ ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर आज भारत रक्षा दल के जिला महासचिव रविप्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।                ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जपनपद में यात्रियों की बड़ी संख्या है लेकिन रेल सुविधा की कमी हो रही है जनपद से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बंद है,लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बंद है, लखनऊ,प्रयागराज के लिए बहुत दिनों से इंटरसिटी ट्रेन की जरूरत है, यहां स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में बुजुर्गो,डिव्यांगों को बड़ी परेशानी होती है,प्लेटफार्म पर पूरा टीनशैड भी नहीं लगा।I इसलिए हमलोग मांग कर रहे हैं की आजमगढ़ से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को चलाया जाए, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को पुनः चलाया जाए, प्रयागराज व लखनऊ के लिए इंटरसिटी ट्रेन शीघ्र शुरू की जाए ,दिव्यांगों बुजुर्गों के लिए प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ी तथा लिफ्ट लगाई जाए साथ ही प...

देवी मंदिर में किया शस्त्रों का पूजन

Image
               आजमगढ़। नागपंचमी के अवसर पर श्रीजगदीश जी हनुमान दल अखाड़ा पुरानी कोतवाली का शस्त्र पूजन शनिवार को चौक स्थित देवी मंदिर में संपन्न हुआ। इसके पूर्व अखाड़े के लोगों ने शस्त्रों का प्रदर्शन किया। शस्त्र पूजन के दौरान लगाए जा रहे जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा।                नागपंचमी पर चौक स्थित देवी मंदिर में धूमधाम से अखाड़े के कार्यकर्ता जयघोष करते हुए पहुंचे। सबसे आगे महावीरी झंडा और बैंडबाजों के साथ अखाड़े के प्रदर्शन के दौरान प्रयोग किए जाने वाली प्राचीन-अस्त्र-शस्त्र और थालों में सजे प्रसाद लेकर पूरे उत्साह के साथ देवी मंदिर में हवन-पूजा के बाद शस्त्र पूजन किया गया। अखाड़े के प्रबंधक विभाष सिन्हा ने बताया कि यह जनपद की प्राचीन परंपरा है। इसके साथ ही अखाड़े के कलाकार विजयादशमी के अवसर होने वाले अखाड़ों के मुकाबले की तैयारी में जूट जाएंगे। इस दौरान कलाकार प्राचीन काल के युद्धों में प्रयोग किए जाने वाले अस्त्र-त्रस्त जिसमें मुख्य रूप से बाना, बनेठी, गत्ताफरी, सच्चा बाना, पटा,...

विभाजन के दंश ने 2 करोड़ लोगों को बेघर कर दिया-ओंकार शर्मा

Image
          आजमगढ़ विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल द्वारा 14 अगस्त को प्रत्येक वर्ष अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर आज़मगढ़ नगर के अग्रवाल धर्मशाला में बजरंग दल आर्यमगढ़ इकाई द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया गया             कार्यक्रम का प्रारंभ गोष्ठी से किया गया जिसमें बतौर मुख्य वक्ता विहिप गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री ओंकार शर्मा ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को कुछ नेताओं ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते धार्मिक आधार पर देश का विभाजन कर दिया जिसमें हमारा 29 प्रतिशत भूभाग हमसे अलग कर दिया गया । वह केवल भूभाग ही नही हमारी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत भी थी । ढाकेश्वरी देवी व हिंगलाज माता मंदिर समेत हमारे 52 में से 8 शक्तिपीठ अलग हो गए महर्षि पाणिनि की जन्मभूमि, गुरुनानक जी की जन्मभूमि,कटासराज का सरोवर,शंकराचार्य जी की शारदा पीठ, राम जी के पुत्र लव द्वारा बसाया गया शहर लाहौर,कुश जी द्वारा बसाया कुसूर सब कुछ हमसे अलग हो गया और विभाजन के दंश न...