आजमगढ़ 14 अगस्त आजमगढ़ रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने,तथा कुछ ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर आज भारत रक्षा दल के जिला महासचिव रविप्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जपनपद में यात्रियों की बड़ी संख्या है लेकिन रेल सुविधा की कमी हो रही है जनपद से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बंद है,लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बंद है, लखनऊ,प्रयागराज के लिए बहुत दिनों से इंटरसिटी ट्रेन की जरूरत है, यहां स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में बुजुर्गो,डिव्यांगों को बड़ी परेशानी होती है,प्लेटफार्म पर पूरा टीनशैड भी नहीं लगा।I इसलिए हमलोग मांग कर रहे हैं की आजमगढ़ से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को चलाया जाए, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को पुनः चलाया जाए, प्रयागराज व लखनऊ के लिए इंटरसिटी ट्रेन शीघ्र शुरू की जाए ,दिव्यांगों बुजुर्गों के लिए प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ी तथा लिफ्ट लगाई जाए साथ ही पूरे प्लेटफार्म पर टीनशैड लगाया जाए ।भारत रक्षा दल द्वारा दिए गए मांग पत्र को लेते हुए महाप्रबंधक ने कहा आप की मांग जनहित में जरूरी है इस पर शीघ्र ही निर्णय लेकर मांग पूरी होगी। प्रतिनिधि मण्डल में नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा व मो राशिद,गौतम व बृजेश मिश्रा शामिल रहे।
Comments
Post a Comment