Posts

Showing posts from August 8, 2020

कोविड-19 के बारे में भ्रम फैलाये जाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये-प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास

Image
               आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के साथ एनआईसी आजमगढ़ में जूम ऐप के माध्यम से दो शिफ्टों में संचारी रोग एवं कोविड-19 में लगे नोडल अधिकारियों एवं सफाई से संबंधित समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।          इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना महामारी से लोगों की जान बचानी है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जो भी कोरोना पाजीटिव आ रहे हैं, उनकी कन्टेक्ट ट्रेसिंग व सघन डोर-टू-डोर सर्वे करायें। उन्होने जानकारी प्राप्त किया कि कन्ट्रोल रूम में जो भी कोरोना पाजीटिव की सूचना प्राप्त हो रही है, उसके कितने देर बाद पाजीटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है।           नो...

जिलाधिकारी ने सेनिटाईजेशन हेतु फायर सर्विस के वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Image
          आजमगढ़ । कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु में दिनांक 24 मार्च 2020 से ही लगातार फायर सर्विस जनपद आजमगढ़ द्वारा नगर निगम के सहयोग से जनपद के हाटस्पाट क्षेत्रों, संवेदनशील क्षेत्रों , बाजार क्षेत्र, आवासीय स्थान एवं अन्य स्थान पर सेनेट्राईजिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक फायर सर्विस वाहनो द्वारा जनपद के कुल 912 स्थानो पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय से 02 दिवस के विशेष अभियान के तहत सेनिटाईजेशन हेतु फायर सर्विस के वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।          जिलाधिकारी ने बताया कि फायर सर्विस के वाहनों द्वारा आज रोडवेज सड़क कोतवाली आजमगढ़, बड़ादेव से चैक आजमगढ़, तकिया से पहाड़पुर आजमगढ़, पहाड़पुर से मुकेरीगंज, सदर अस्पताल सम्पूर्ण परिसर आजमगढ़, सदर हास्पिटल गेट से इमरजेंसी तक, क्षय रोग सदर आजमगढ़, ट्रामा सेण्टर आजमगढ़, सदर अस्पताल रोड आजमगढ़, आईसोलेशन वार्ड सदर, कोविड-19 कन्ट्रोल रुम सदर आजमगढ़, आयुष विंग 108 की गाड़िया आजमगढ़, सदर अस्पताल से द...

मंत्री दारा सिंह चौहान ने टेकनुपर बांध एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

Image
आजमगढ़ । मंत्री, वन एवं पर्यावरण तथा जन्तु उद्यान विभाग, उ0प्र0, दारा सिंह चौहान द्वारा तहसील सगड़ी के अन्तर्गत टेकनुपर बांध एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।           मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि आपदा राहत में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोयेगा, शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन व किरोसीन का तेल उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत जिस भी व्यक्ति का बाढ़ से फसलों का नुकसान हुआ है, उनके फसलों का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जायेगा।           इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, एसडीएम सगड़ी अरविन्द कुमार सिंह, तहसील सगड़ी ब्रिजेन्द्र कुमार उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

16 नये कोरोना मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
                 आजमगढ़ 08 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 07 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-ई-टाईप कालोनी, मुहल्ला रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2.राजस्व ग्राम दिलौरी, तहसील निजामाबाद, 3-वार्ड सं0-06, मुहल्ला चककाजी (सुसहटी), नगर पंचायत सरायमीर, 4-राजस्व ग्राम डिहवाबारी, तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम राजापुर सिकरौर तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम देवगांव, तहसील लालगंज, 7-राजस्व ग्राम मुड़हर, तहसील लालगंज, 8-राजस्व ग्राम राजेपुर, तहसील लालगंज, 9-आवासिय परिसर थाना पवई तहसील फूलपुर, 10-राजस्व ग्राम फूलपुर देहात, तहसील फूलपुर, 11-राजस्व ग्राम कम्हरिया, तह...

प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास द्वारा उदयभानपुर का किया गया निरीक्षण

Image
         आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के अन्तर्गत साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु मुबारकपुर व उदयभानपुर का निरीक्षण किया गया।         मुबाकरपुर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम से जानकारी प्राप्त की गयी कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए डोर-टू-डोर की क्या व्यवस्था की गयी है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण के सर्वे में मुबारकपुर में 43 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं, जिसमें से 10 कोरोना पाजीटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं एवं 12848 परिवारों के सर्वे में से 8000 परिवारों का डोर-टू-डोर सर्वे किया जा चुका है, बाकि परिवारों का सर्वे किया जा रहा है, मुबारकपुर क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नही हुई है।             इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा सर्वे में लगे हुए टीम के कोविड मित्...

युद्धस्तर पर कार्यकर किया जाय टूटे हुये बांध का निर्माण-शिवमोहन शिल्पकार

Image
                                 आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार द्वारा अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया है कि आजमगढ़ जनपद के तहसील सगड़ी के अंतर्गत टेकनपुर रिंग बांध टूटने पर सैकड़ों गांव जो बाढ़ ग्रस्त हो चुके हैं जिससे वहां की आम जनमानस को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आखिरकार इसका दोषी कौन है इस पर बरसात आने पर ही क्यों विचार होता है समय से पूर्व बाढ़ खंड द्वारा इस पर क्यों निगरानी नहीं की जाती है और साथ ही साथ आजमगढ़ जनपद में हमेशा समाजवादी पार्टी और बसपा का वर्चस्व कायम रहा है आज भी वर्तमान विधायक वंदना सिंह बहुजन समाज पार्टी की है उनके द्वारा यह बयान जारी किया गया कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा क्या उनके पास विधायक निधि नहीं है यहाँ की आम जनमानस को इस बात को सोचना होगा कि चिराग तले अंधेरा जैसी बात कर रही हैं उसी प्रकार से समाजवादी पार्टी भी जनता के बीच स्वांग रच कर आंदोलन की बात कर रही है सबसे बड़ी बात यह है ...

थाना गम्भीरपुर के वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

Image
                          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी तथा सदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 08.08.20 को उ0नि0 वीरेन्द्र यादव मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र यादव व का0 अर्जून पटेल कोरोना डियूटी/शान्ति व्यवस्था डियूटी मे भारत देश मे फैले कोरोना महामारी के द़ृष्टीगत रखते हुए कस्बे से सोशल डिस्टेन्सींग का पालन कराते हुए ग्राम बीबीपुर वांछित अभियुक्तों की तलाश में पहुचा जहा पर मु0अ0सं0 107/20 धारा 147,148,323,308,325,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- कन्हैया यादव पुत्र स्व0 बहादुर यादव, 2- मनीष यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासीगण ग्राम बीबीपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ अपने घऱ पर मौजूद मिले। जिनको कारण सें अवगत कराते हुए समय करीव 12.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।...

विकलांग महिला को शादी का झासा देकर शारीरिक शोषण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
      आजमगढ़। दिनांक 07.08.2020 को मेहनगर थाना क्षेत्र की वादिनी ने थाने पर तहरीर दी की हरेन्द्र चौहान पुत्र रामविजय चौहान सा0 भिखईपुर थाना बहरियाबाद जनपद आजमगढ ने मेरे साथ शादी का झासा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया व दो बार गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया तथा मेरा शोषण भी किया । वादिनी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 114/20 धारा 376/313 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।         पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे दिनांक 08.08.2020 को निरीक्षक अपराध मय हमराहियान फोर्स के मुकदमा उपरोक्त के वाछिंत अभियुक्त हरेन्द्र चौहान को ग्राम भिखईपुर थाना क्षेत्र बहरियाबाद मे बहरियाबाद तिराहे के पास से समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलाय किया जा रहा है।

बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुॅचे प्रवीण, दिया मदद का आश्वासन

Image
          आजमगढ़। छोटी सरयू नदी पर बना बांध टेकनपुर के पास टूटने के तीसरे दिन भी प्रशासन अमला लगा रहा पर बांध की मरम्मत नहीं हो सकी जिसके चलते लगभग दस गांवों की बीस हजार की आबादी नदी के पानी में डूबती नजर आ रही है। ग्रामीणों की फसले बर्बाद घरो में पानी और खाने-पीने के लाले पड़़ गये हैं। पानी की तेज धार के कारण अब मुख्य मार्ग भी प्रभावित होने की आशंका प्रबल हो गयी है। तमाम पार्टियां तथा समाज सेवी संगठन किसानों की मदद को पहुॅचाने के साथ-साथ प्रशासन की तरफ उंगलिया भी उठा रहे हैं कि प्रशासन बांध की मरम्मत कराने में नाकाम सिद्ध हो रहा है।          रविवार की रात लगभग दो बजे टूट जाने के बाद प्रशासन व बाढ़ खंड ने ग्रामीणों को आश्वासन तो दे दिया लेकिन तीन दिन बाद भी बांध का निर्माण नहीं हो सका। पानी चार गांव से होते हुए आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बहने लगा है। इससे पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसे पीडब्ल्यूडी की ओर से ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे मेें  कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी बाढ़ पीड़ितों को हालचाल ज...

प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 ने भ्रमण कर दिया साफ-सफाई का निर्देश

Image
साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ढ़ंग से न होने पर ईओ को लगाई फटकार   आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के अन्तर्गत शहर क्षेत्र के गुरू टोला, दलसिंगार मुहल्ला, सदावर्ती मुहल्ला, पहाड़पुर चकला में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।         निरीक्षण के दौरान गुरू टोला व दलसिंगार मुहल्ला में नोडल अधिकारी द्वारा कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में दुकानदारों से जानकारी प्राप्त की गयी कि आने वाले ग्राहकों का तापमान मापने के लिए इन्फ्रारेड थर्मामीटर व उनके हाथों को सेनिटाइज कराने के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था है कि नही तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जा रहा है कि नही। नोडल अधिकारी द्वारा एक-दो जगह साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ढ़ंग से न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा सदावर्ती मुहल्ला, पहाड़पुर चकला में आम नागरिकों से पूछताछ की...

सिधारी के मछली बाजार पर छापा, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का दिया निर्देश

Image
                   आजमगढ़ । जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज जनपद में प्रतिबंधित एवं सड़ी-गली मछली के बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मत्स्य विभाग, खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा एक साथ प्रातः 8ः00 बजे शारदा चैक निकट सिधारी पुल स्थित मछली मंडी में छापा मारकर गहन निरीक्षण किया गया।          उक्त सभी टीमों द्वारा निरीक्षण में एक-एक दुकान की मछली का निरीक्षण किया गया, कहीं पर भी प्रतिबंधित थाई मांगुर एवं बिग हेडेड मछली नही पायी गयी और न ही इनका कोई स्टोरेज या स्टॉक मिला। मौके पर भारतीय मेजर कॉर्प, पंगेशियस एवं पापलेट जीवित खाने योग्य मछली पायी गई। कोई भी सड़ी गली मछली नहीं पाई गई।          निरीक्षण के दौरान मंडी में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग संतोषजनक नहीं पाई गई। जिस पर सभी संबंधित 16 मछली के थोक कारोबार करने वाले व्यापारियों को नोटिस जारी की गई है। जिसमें 1-हौसला प्रसाद निषाद पुत्र टेल्हा निषाद, 2-गजानन्द निष...

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 की परीक्षा को लेकर डीएम, एसपी, द्वारा बैठक सम्पन्न

Image
शत प्रतिशत परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें-पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह  आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 का आयोजन जनपद में दिनांक 09 अगस्त 2020 (रविवार) को दो सत्रों में पूर्वान्ह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा अपरान्ह 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक जनपद में निर्धारित 64 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है। उक्त परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नेहरू हाल के सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।         इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त एसडीएम/सीओ अपने संबंधित तहसील क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। उन्होने समस्त जोनल मजिस्ट्रटों को निर्देश दिये कि अपने तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर उक्त परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढ़ंग से सम्पादित कराना तथा कानून व्यवस्था का अनुरक्षण सुनिश्चित करेंगे।  ...

नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन का दो दिवसीय प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण का आयोजन सम्पन्न

Image
                   आजमगढ़ । नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन  (एनएफएसएम-ओएस) योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 दिनांक 06 अगस्त 2020 को दो दिवसीय प्रसार अधिकारी प्रशिक्षण का आयोजन सिधारी स्थित कृषि भवन सभागार में प्रातः 10.00 से 1.00 बजे तक प्रथम पाली एवं 2.00 से 5.00 बजे तक द्वितीय पाली में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये आहूत किया गया है। जिसमें प्रतिभाग करने वाले सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी को कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा तिलहनी फसलोत्पादन एवं उसमें लगने वाले कीडे़-मकौडे़ आदि से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।             डा0 आरपी सिंह, वि0व0वि0 कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा द्वारा तिलहनी फसलों में लगने वाले कीट एवं रागों से बचाव की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ मधुमक्खी पालन में तिलहनी फसलों के फूलों के महत्व पर चर्चा किया गया। डा0 राणा पीयूष सिंह, वि0व0वि0 कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा द्व...

5 कन्टेनमेंट जोन की कार्यवाही समाप्त की गयी-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।         उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।         तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम अमौड़ा, तहसील लालगंज, 2-आवासी परिसर, पुलिस लाइन नगर पालिका परिषद आज...

25 कन्टेनमेंट जोन में शासन के निर्देशों का कड़ाई से कराये पालन-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
                   आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।      उन्होने बताया कि दिनॉक 06 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम बहोरिकपुर, तहसील मेंहनगर, 2-राजस्व ग्राम विशुनपुरा, तहसील मेंहनगर, 3-राजस्व ग्राम कम्हरिया, तहसील मेंहनगर, 4-वार्ड संख्या-10, मु0 ठठेरी बाजार, नगर पंचायत सरायमीर, 5-राजस्व ग्राम कोठिहार, तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम सरायमोहन, तहसील मार्टीनगंज, 7-मुहल्ला रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 8-मुहल्ला खत्रीटोला, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-मुहल्ला कुर्मीटोला, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 10-मुहल्ला पुरानी कोतवाली, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 11-राजस्व ग्राम खानपुर चन्दू, तहसील फूल...

जीयनपुर पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ। पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आज दिनांक 07.08.2020 को तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 सरोज कुमार मिश्र मय हमराहीयान कर्म0गण के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/2020 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सों एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त अंकित पुत्र रामसरन राजभर ग्राम सुमेरपुर कौड़िया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को पासीपुर नहर पुलिया से आज दिनांक 07.08.2020 को समय करीब 10.15 बजे गिरफ्तारी कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

Image
                 आजमगढ़ । दिनांक 31.07.2020 को श्री रामनगीना पुत्र मेवाराम ग्राम सरगहा सागर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर तहरीर दी की दिनांक 26.07.2020 को मेरी लड़की शौच के लिए बाहर खेत में गई थी जहाँ पर गाँव के चन्दन सिंह पुत्र गुलाब सिंह, परविन्दर यादव पुत्र अयोध्या यादव व झीनक मौर्य पुत्र श्याम देव मौर्य द्वारा मेरी लड़की का वीडियो बनाया गया व मेरी लड़की के साथ छेडखानी की गई । वादी के तहरीर का आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/2020 धारा 354 भादवि व 3(2)5क SC/ST ACT दिनांक 31.7.20 को पंजीकृत किया गया ।              पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कड़े निर्देशों के अनुपालन में दिनांकः 07.08.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र रौनापार में थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा मय फोर्स त्रुटि रहित चेकिंग की जा रही थी। । दौरान चेकिंग जरिये मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 143/2020 धारा 354 भादवि व 3(2)5क SC/ST Act था...

थाना मुबारकपुर द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                    आजमगढ। दिनांक 06.08.2020 को थाना क्षेत्र के श्री गोपाल जयसवाल s/o अशोक कुमार जयसवाल थाना मुबारकपुर आजमगढ ने थाने पर तहरीर दी की दिनाक 5.8.020 को उमर s/o शमसुलहसन निवासी आजाद नगर थाना मुबारकपुर आजमगढ के द्वारा माता कौशिल्या व प्रभू श्रीराम के चरित्र के उपर अभद्र भाषा का प्रयोग करके फेसबुक पर पोस्ट किया गया है व शाहिद तैमूर s/o शमीम निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर आजमगढ के द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री पर अभद्र भाषा व बीजेपी पार्टी व धार्मिक मन्दिर के उपर अभद्र टिप्पणी फेसबुक पोस्ट किया गया है। वादी के तहरीर के आधार पर थाना मुबारकपुर पर दिनाक 6.8.20 को मु.अ.स. 154/20 धारा 295ए,505 (2), 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया ।         पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी थाना मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व मे व.उ.न...