थाना मुबारकपुर द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

        
        आजमगढ। दिनांक 06.08.2020 को थाना क्षेत्र के श्री गोपाल जयसवाल s/o अशोक कुमार जयसवाल थाना मुबारकपुर आजमगढ ने थाने पर तहरीर दी की दिनाक 5.8.020 को उमर s/o शमसुलहसन निवासी आजाद नगर थाना मुबारकपुर आजमगढ के द्वारा माता कौशिल्या व प्रभू श्रीराम के चरित्र के उपर अभद्र भाषा का प्रयोग करके फेसबुक पर पोस्ट किया गया है व शाहिद तैमूर s/o शमीम निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर आजमगढ के द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री पर अभद्र भाषा व बीजेपी पार्टी व धार्मिक मन्दिर के उपर अभद्र टिप्पणी फेसबुक पोस्ट किया गया है। वादी के तहरीर के आधार पर थाना मुबारकपुर पर दिनाक 6.8.20 को मु.अ.स. 154/20 धारा 295ए,505 (2), 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया ।
        पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी थाना मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व मे व.उ.नि. देवेन्द्र कुमार सिंह व उ.नि. राकेश शुक्ला मय हमराही टीम द्वारा मु.अ.स. 154/20 धारा 295 ए,505(2) , 504,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शाहिद तैमूर पुत्र शमीम निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर आजमगढ को दिनाक 7.8.020 को समय करीब 8.15 बजे 52 बीघा मैदान के पास इस्लामपुरा से गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण के दौरान अभियुक्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके संबंध में सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है 
    अभियुक्त नें बताया कि मैं पुरासोफी का रहने वाला हू। दिनाक 5.8.020 को राममन्दिर का शिलान्यास का कार्यक्रम टेलीविजन पर देखा मेरे मन काफी क्षोभ हुआ उसी को मैने अपने मो.न. 8318442577 से चलने वाले फेसबुक एकाउन्ट से राममन्दिर के सम्बन्ध में टिप्पणी किया था । मैने पोस्ट अपने फ्रेन्ड सर्किल में चैटिग के दौरान दिनाक 5.8.020 को किया था ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या