Posts

Showing posts from February 12, 2020

जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बालीवाल प्रतियोगिता का समापन

Image
     आजमगढ़ । अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन आजमगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वालीबाल के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया गया।  इस वालीबाल प्रतियोगिता में एनई रेलवे गोरखपुर, एनई रेलवे वाराणसी, कुशीनगर, नेहरू क्लब आजमगढ़, कोटिला, बैरीडीह, साई रायबरेली, पड़री की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एनई रेलवे वाराणसी व कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे ने कुशीनगर को सीधे सेटों में 25-18, 25-23 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। खेल का दूसरा मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ व कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें नेहरू क्लब आजमगढ़ विजयी रहा। तीसरा मैच एनई रेलवे गोरखपुर व कोटिला के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे गोरखपुर विजयी रहा। चैथा मैच एनई रेलवे वाराणसी व बैरीडीह के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे वाराणसी 25-22, 25-18 से विजयी रहा। पांचवां मैच कोटिला व पड़री के बीच खेला गया, जिसमें पड़री 25-21, 25-22 से विजयी हुआ, छठवां मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ व बैरीडीह के बीच खेला गया।...

जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

Image
         आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्टाफ मीटिंग (विकास कार्य) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पाइप पेयजल योजना, सड़क, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल, सामुदायिक शौचालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।  पेंशन योजनाओं की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के पेंशन से संबंधित लाभार्थी व्यक्ति का 28 फरवरी 2020 तक फार्म भरवाकर पेंशन का लाभ मार्च तक उपलब्ध करा दें, इसके लिए सचिव के माध्यम से कार्य करायें।  मनरेगा की समीक्षा में जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिये कि जिन विकास खण्डों में मनरेगा के कार्यों की प्रगति खराब है, उन विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी के साथ बैठक करें और मनरेगा के कार्यों को पूर्ण करायें। इसी ...

किसानों का पैसा वापस नहीं मिला तो धरना, प्रदर्शन के लिये बाध्य होगी असंख्य समाज पार्टी-बृजपाल

Image
           आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस वें में बनाने में जिन किसानों की जमीनों का इस्तेमाल किया गया है उन जमीनों का असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रिंकू सिंह ठेकेदार को सिक्सलेन पर मिट्टी डलवाने का ठीका ग्राम भगवानपुर से ग्राम कोहनी तक लगभग 5 किलोमीटर मिला था। ठिकेदार रिंकू सिंह ने किसानों के खेत से पोखरी पट्टे को खुदवा कर मिट्टी उठवा लिया और पैसा मांगने पर आजकल कहते हुये रातों-रात अपने सामानों को लेकर फरार हो गये। काफी किसानों का मिट्टी के पैसों के मामले में भारी घोटाला किया गया है। जिससे गरीब, किसान, मेहनतकश लोग दर-दर भटकने पर मजबूर हैं।         असंख्य समाज पार्टी यह मांग करती है कि ठेकेदार के खिलाफ उच्चाधिकारियों द्वारा जांच करते हुए किसानों कों पैसा वापस दिलवाते हुये ठिकेदार को काली सूची में डालने की मांग की प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने यह भी कहा कि यदि किसानों का पैसा वापस नहीं हुआ तो असंख्य समाज पार्टी धरना, प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।