किसानों का पैसा वापस नहीं मिला तो धरना, प्रदर्शन के लिये बाध्य होगी असंख्य समाज पार्टी-बृजपाल
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस वें में बनाने में जिन किसानों की जमीनों का इस्तेमाल किया गया है उन जमीनों का असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि रिंकू सिंह ठेकेदार को सिक्सलेन पर मिट्टी डलवाने का ठीका ग्राम भगवानपुर से ग्राम कोहनी तक लगभग 5 किलोमीटर मिला था। ठिकेदार रिंकू सिंह ने किसानों के खेत से पोखरी पट्टे को खुदवा कर मिट्टी उठवा लिया और पैसा मांगने पर आजकल कहते हुये रातों-रात अपने सामानों को लेकर फरार हो गये। काफी किसानों का मिट्टी के पैसों के मामले में भारी घोटाला किया गया है। जिससे गरीब, किसान, मेहनतकश लोग दर-दर भटकने पर मजबूर हैं।
असंख्य समाज पार्टी यह मांग करती है कि ठेकेदार के खिलाफ उच्चाधिकारियों द्वारा जांच करते हुए किसानों कों पैसा वापस दिलवाते हुये ठिकेदार को काली सूची में डालने की मांग की प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने यह भी कहा कि यदि किसानों का पैसा वापस नहीं हुआ तो असंख्य समाज पार्टी धरना, प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
Comments
Post a Comment