Posts

Showing posts from April 13, 2021

अग्नि पीड़ितों की मदद कर रणजीत सिंह बने प्रयास के महानायक

Image
10 कुंतल की राहत सामग्री दाल, सब्जी, तेल, नमक मसाले सहित दवा का किया गया वितरण  आजमगढ़। बीते रविवार को जनपद के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम (उल्टहवा) में भीषण आग लगी की घटना से पूरा गांव तबाह हो गया था दो मासूमों की मृत्यु हो गयी थी, 74 घर पूरी जल गए। तत्कालिक राहत प्रदान करते हुए प्रयास सामाजिक संगठन ने बड़ा फैसला लिया और जब तक पीड़ितों को सरकारी अनुदान मिलने तक 10 कुंतल की राहत सामग्री दी, जिनमें पौष्टिक ऑनलाइन दाल सब्जियां तेल नमक मसाले सहित दवा आदि सामग्रियों लेकर प्रयास सामाजिक संगठन के सदस्य देवारा पहुंचें व उनकी जरूरतों को देखते हुए सामान पहुंचाने का प्रयास किया। राहत सामग्री वितरण के दौरान प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया ‘हमारी चाहत, वंचितों की राहत’ है क्योंकि ‘जो वंचित हैं, हम उनके लिए चिंतित हैं’, अग्निकांड पीड़ितों की हर संभव मदद की दूसरी खेप चुनाव के पश्चात 20 अप्रैल के बाद पुनः लेकर आएंगे साथ ही प्रशासन से पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे में आटा ,चावल दाल , तेल ,मसाला आदि के साथ साथ वस्त्र की ने किया निरंतर चलती रहेंगी और स्थान...

कोरोना की चौथी लहर ने दिल्ली में अबतक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त किया

Image
             दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार दिन ब दिन बेकाबू होती जा रही है। कोरोना की चौथी लहर ने दिल्ली में अबतक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सोमवार को राजधानी में कोरोना के 11491 नए मामले रिपोर्ट हुए और 72 मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली के 14 प्राइवेट और 4 सरकारी अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना का इलाज करने का निर्देश दिया गया है। अगले आदेश तक इन अस्पतालों में गैर कोविड-19 मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी। जिन प्राइवेट और निजी अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है, दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 38,095 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,36,688 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में अभी 19,354 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी हैदिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 11,355 लोगों की मौत हो ...

पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
एक अदद देशी अवैध पिस्टल 32 बोर व 3 अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व 12 अदद कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल अपाचे बरामद           आजमगढ़  ।  अपराध एव अपराधियों के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह, व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के व प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक 12.04.2021 को वरिष्ठ उ0नि0 माखन सिंह मय हमराह का0 अविनाश विश्वकर्माव का0 अमित कुमार के ग्राम चनैता पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति व अवैध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि समय करीब 16.45 बजे अतरौलिया बाजार की तरफ से एक सफेद रंग की मोटर साइकिल पर 3 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए कि चेकिंग के इरादे से उनको रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को बिना रोके तेजी से भवनाथपुर की तरफ भागने लगा कि सन्देह होने पर घटना के संबन्ध मे प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया को जरिये मोबाइल अवगत कराकर पुलिस टीम अपनी-अपनी मोटर साइकिल से भागने वाली मोटरसाइकिल का पीछा किये तथा मीरपुर तिराहे पर पहुचकर...

कार्यकर्ताओं ने मठ मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाकर मनाया हिन्दू नव वर्ष

Image
          आजमगढ़। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल नगर समिति द्वारा आर्यमगढ़ नगर के सभी प्रमुख मठ मंदिरों पर कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लगाए और सभी को शुभकामना दी। विहिप के आह्वाहन पर प्रातः काल सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर रंगोली बनाकर और भगवा अंकित ध्वज लगाकर नूतन वर्ष का अभिनंदन किया और इसके बाद नगर के पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर पर भगवा ध्वज लगाकर अभियान का आरंभ किया गया। गौरीशंकर घाट शनिदेव मंदिर, एलवल स्थित शिव मंदिर, रैदोपुर कालीचौरा, दुर्गा जी मंदिर, सिधारी तमसा घाट, बड़ा देव मंदिर, काली माता जी मंदिर चौक, भंवरनाथ मंदिर, ब्रह्मस्थान स्थित बैकुंठ धाम, रामजानकी मंदिर ब्रह्मस्थान समेत नगर के सभी प्रमुख मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाया गया।टोली में विहिप के जिला मंत्री गौरव रघुवंशी, जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता, शशांक तिवारी, नगर कार्याध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, नगर सह मंत्री एडवोकेट मनोज सिंह व सूरज निषाद, नगर संयोजक बजरंग दल हिमांशु राज, राघवेंद्र मिश्र, अभी निषाद, मिथुन निषाद, अम्बुज, बादल, डंपी वर्मा आदि मौजूद रहे।

देशवासियों को हिन्दू नव वर्ष की की शुभकामनाएं-बृजेश दूबे

Image
             लखनऊ। आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय मंत्री बृजेश दूबे ने देशवासियों को हिन्दू नव वर्ष की की शुभकामनाएं देते हुए समाज में प्यार बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हिदू धर्म का 13 अप्रैल से विक्रम संवत 2078 शुरू होने जा रहा है। इससे सिद्ध हो गया कि हिदू धर्म ही सबसे पुराना धर्म है। इस विक्रम संवत से 5000 साल पहले इस धरती पर भगवान विष्णु श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित हुए। उनसे पहले भगवान राम और अन्य अवतार हुए यानि जबसे पृथ्वी का प्रारम्भ हुआ तबसे सनातन (हिदू) धर्म है। नई फसल घर मे आने का समय भी यही है। इस समय प्रकृति मे उष्णता बढ्ने लगती है, जिससे पेड़-पौधे, जीव-जन्तु मे नव जीवन आ जाता है। लोग इतने मदमस्त हो जाते है कि आनंद में मंगलमय गीत गुनगुनाने लगते है। गौर और गणेश कि पूजा भी इसी दिन से तीन दिन तक राजस्थान मे कि जाती है। चैत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन सूर्योदय के समय जो वार होता है वह ही वर्ष में संवत्सर का राजा कहा जाता है, मेषार्क प्रवेश के दिन जो वार होता है वही संवत्सर क...