कोरोना की चौथी लहर ने दिल्ली में अबतक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त किया
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार दिन ब दिन बेकाबू होती जा रही है। कोरोना की चौथी लहर ने दिल्ली में अबतक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सोमवार को राजधानी में कोरोना के 11491 नए मामले रिपोर्ट हुए और 72 मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली के 14 प्राइवेट और 4 सरकारी अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना का इलाज करने का निर्देश दिया गया है। अगले आदेश तक इन अस्पतालों में गैर कोविड-19 मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी। जिन प्राइवेट और निजी अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है, दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 38,095 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 7,36,688 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में अभी 19,354 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी हैदिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 11,355 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटे में 7,665 लोग कोरोना से ठीक होने के बाद अबतक कुल 6,87,238 लोग दिल्ली में कोरोना को मात दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह कितना विरोधाभास है कि वैक्सीन आने के बावजूद कोरोना तेजी से फैल रहा है। जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है, अगर उससे ज्यादा तेजी से वैक्सीनेशन कर देते, तो हम कोरोना को काबू कर सकते थे। हमें कोरोना को हराने के लिए उससे ज्यादा गति से वैक्सीनेशन करना चाहिए।
Comments
Post a Comment