Posts

Showing posts from January 6, 2020

दिव्यांगजनों को शादी विवाह पुरस्कार योजना से लाभान्वित किये जाने के निर्देश

Image
आजमगढ । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को शादी विवाह पुरस्कार योजना से लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अन्तर्गत विवाहोपरान्त दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन हेतु विभाग द्वारा पुरस्कार स्वरूप दम्पत्ति को धनराशि प्रदान की जाती है। यदि दम्पत्ति में लड़का दिव्यांग हो तो रू0 15000 एवं लड़की दिव्यांग हो तो रू0 20000 प्रदान किया जाता है, तथा नवीन शासनादेश के अनुसार दिनांक 08 जून 2017 के पश्चात हुए दिव्यांगजनों की शादी में पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर रू0 35000 प्रदान किया जाता है।  उन्होने बताया है कि शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक एवं युवती की आयु 18 वर्ष से कम न हो, दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए, पात्र होंगे।  उक्त के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी न...

स्मार्ट क्लास, समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, रोगी परिचारक विश्राम स्थल व क्रिटिकल गैप से राजकीय इण्टर कालेजों में स्मार्ट क्लास बनाने हेतु स्वीकृति-जिलाधिकारी

Image
     आजमगढ़ 06 जनवरी-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में खनन विभाग के अन्तर्गत जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से बाढ़ क्षेत्रों के अन्तर्गत विद्यालयों में बच्चों के खाने के लिए डाइनिंग सेट, स्मार्ट क्लास, समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, रोगी परिचारक विश्राम स्थल व क्रिटिकल गैप से राजकीय इण्टर कालेजों में स्मार्ट क्लास बनाने हेतु स्वीकृति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।         इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से बाढ़ क्षेत्रों में महराजगंज और हरैया ब्लाक के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लाक के 5-5 विद्यालयों में बच्चों को खाने के लिए डाइनिंग सेट, बाढ़ क्षेत्र में तीन स्थानों पर समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, विकास महराजगंज व हरैया के दो अस्पतालों में रोगी परिचारक विश्राम स्थल तथा बाढ़ क्षेत्र जोकहरा व अजमतगढ़ के अन्तर्गत दो विद्यालय में स्मार्ट क्लास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी के साथ ही क्रिटिकल गैप से 08 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिश...

उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 (यूपी टीईटी) का आयोजन कराये जाने हेतु पर्यवेक्षक/मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न

Image
   आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 (यूपी टीईटी) का आयोजन कराये जाने हेतु पर्यवेक्षक/मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।           उन्होने बताया कि उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 का आयोजन दिनांक 08 जनवरी 2020 (दिन बुधवार) को दो सत्र में प्रथम पाली प्राथमिक स्तर पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक, द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर अपरान्ह 2ः30 बजे से 5ः00 बजे तक जनपद में निर्धारित प्रथम पाली में 74 केन्द्रों पर व द्वितीय पाली में 33 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल, प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन/शिक्षा विभाग) को तैनात करने के लिए निर्देश दिये गये हैं।  जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाये रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपन...

अश्रुपुरित नैनों से जन सामान्य ने दी स्व0 इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि

Image
 आजमगढ़। प्रख्यात विद्वान और विश्वकर्मा समाज के अग्रज स्व0 रामनयन विश्वकर्मा की तेरही आज विश्वकर्मा समाज के जाने माने नेताओं सहित हजारों लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।  अश्रुनम आखों से आज विश्वकर्मा समाज के प्रहरी स्व0 इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा का अभाव हजारों आखों मे खटकता नजर आ रहा था। इस अवसर पर हजारों लोगों सहित विश्वकर्मा समाज के आभूषण कहे जाने वाले लोग भी उनके सुंकृत्यों पर प्रकाश डालते नजर आये जिन लोगों ने उनके जीते जी उनका विरोध किया था। Add caption बताते चले कि इस तेरही के आयोजन पर विश्वकर्मा समाज के बल पर नेता और मंत्री बने रामाश्रय विश्वकर्मा ने बढ-़चढ़ कर भाग लिया और कहा कि स्व0 श्री इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज को एक नया बल दिया। जबकि इसके साथ ही इस शोक सभा तथा तेरही के कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भी शामिल हुये उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने अपना एक अग्रणी प्रहरी खो दिया है।  यह अलग बात है कि अलग-अलग विचाराधारा लोग भी स्व0 श्री इंजिनियर रामनयन विश्वकर्मा के स्वर्गवास से दुखी नजर आते हुये...