स्मार्ट क्लास, समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, रोगी परिचारक विश्राम स्थल व क्रिटिकल गैप से राजकीय इण्टर कालेजों में स्मार्ट क्लास बनाने हेतु स्वीकृति-जिलाधिकारी
आजमगढ़ 06 जनवरी-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में खनन विभाग के अन्तर्गत जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से बाढ़ क्षेत्रों के अन्तर्गत विद्यालयों में बच्चों के खाने के लिए डाइनिंग सेट, स्मार्ट क्लास, समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, रोगी परिचारक विश्राम स्थल व क्रिटिकल गैप से राजकीय इण्टर कालेजों में स्मार्ट क्लास बनाने हेतु स्वीकृति के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से बाढ़ क्षेत्रों में महराजगंज और हरैया ब्लाक के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लाक के 5-5 विद्यालयों में बच्चों को खाने के लिए डाइनिंग सेट, बाढ़ क्षेत्र में तीन स्थानों पर समेकित बाढ़ सहायता केन्द्र, विकास महराजगंज व हरैया के दो अस्पतालों में रोगी परिचारक विश्राम स्थल तथा बाढ़ क्षेत्र जोकहरा व अजमतगढ़ के अन्तर्गत दो विद्यालय में स्मार्ट क्लास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी के साथ ही क्रिटिकल गैप से 08 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वयं सहायता की दीदीयों हेतु प्रत्येक ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 शोरूम क्रिटिकल गैप से बनाने की स्वीकृत प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी ने उक्त कार्याें का निर्माण कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था आरईएस को इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीआईओएस डाॅ0 वीके शर्मा, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सगड़ी हेमन्त कुमार गुप्ता, कार्यदायी संस्था आरईएस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment