Posts

Showing posts from December 31, 2019

- मण्डलायुक्त की संस्तुति पर निलम्बित हुए उपजिलाधिकारी सदर

Image
आज़मगढ़ 30 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वाआरा की गयी संस्तुति के आधार पर शासन ने उपजिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार नायक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। शासन के नियुक्ति अनुभाग द्वारा निर्गत निलम्बन आदेश में श्री नायक को उनके निलम्बन की अवधि में लखनऊ स्थित अध्यक्ष राजस्व परिषद कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम एलवल स्थित गाटा संख्या 1214 रकबा 0.328 एकड़ ़के सम्बन्ध में वर्ष 1985 से विभिन्न धाराओं में वाद उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में योजित किया गया था, जो सभी पीठासीन अधिकारियों निरस्त किये गये हैं, परन्तु उपजिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार नायक द्वारा मुकदमा नंम्बर 159/2018 सम्हारू बनाम उप्र सरकार एवं अन्य में गत 16 अक्टूबर को अपने आदेश में बन्धे की भूमि को भू-माफिया सम्हारू आदि के नाम से भूमिधरी अंकित कर दिया गया, जो पूर्णतया विधि विरुद्ध एवं एकपक्षीय है। मण्डलायुक्त ने यह भी बताया कि उक्त वाद में राज्य सरकार की ओर से अधिशासी अभियन्ता बाढ़ प्रखण्ड द्वारा विगत 24 अगस्त 2018 को साक्ष...

कैम्बल खरीदने के लिए 40 लाख की धनराशि स्वीकृत-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- जिलाधिकारी नागेद्र प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत  हेतु शासन द्वारा जनपद आजमगढ़ के लिए कम्बल क्रय हेतु 40 लाख रू0 की धनराशि आवंटनकर उपलब्ध कराया गया है।           जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसीलवार कुल 4125 राजस्व ग्रामों के अन्तर्गत प्रत्येक राजस्व ग्रामों के दो व्यक्तियों को जो निर्बल, निराश्रित, आश्रयहीन, असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कम्बल का वितरण महिला, दिव्यांग, गरीब व्यक्ति व वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/अन्त्योदय कार्ड धारक, भूमिहीन बीमार व अत्यधिक वृद्धजनों को जिन्हें विगत 03 वर्षाें मे कम्बल का वितरण नही किया गया है, को प्राथमिकता के आधार पर कम्बल का वितरण करायें।