कैम्बल खरीदने के लिए 40 लाख की धनराशि स्वीकृत-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- जिलाधिकारी नागेद्र प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया
कि शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत  हेतु शासन द्वारा जनपद आजमगढ़ के लिए कम्बल क्रय हेतु 40 लाख रू0 की धनराशि आवंटनकर उपलब्ध कराया गया है।
          जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसीलवार कुल 4125 राजस्व ग्रामों के अन्तर्गत प्रत्येक राजस्व ग्रामों के दो व्यक्तियों को जो निर्बल, निराश्रित, आश्रयहीन, असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कम्बल का वितरण महिला, दिव्यांग, गरीब व्यक्ति व वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/अन्त्योदय कार्ड धारक, भूमिहीन बीमार व अत्यधिक वृद्धजनों को जिन्हें विगत 03 वर्षाें मे कम्बल का वितरण नही किया गया है, को प्राथमिकता के आधार पर कम्बल का वितरण करायें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या