Posts

Showing posts from May 8, 2020

मैनेजर की लापरवाही से एटीएम बना शो पीस, पैसा निकालने के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं ग्रामीण

Image
    आजमगढ़। तबहरपुर स्थित नूरदीनपुर के यूनियन बैंक के एटीएम में कभी पैसा नहीं रहता। यूनियन बैंेक के एटीएम में दिन-रात पैसे निकाली के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है परन्तु एटीएम में नियमित रूप से कोई ना कोई समस्या उत्पन्न होने के कारण ग्राहकों को पैसे निकासी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से करने पर बैंक मैनेजर द्वारा शिकायतकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। जिसके चलते ग्राहको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  संवादसूत्र लास्ट टाक के अनुसार नुरूदीनपुर में लगा यूनियन बैंक का एएटीएम अक्सर खराब रहता है कैश न मिलने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन एटीएम को सुचारू रूप से संचालित करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। खराब पड़े एटीएम से पैसा निकालने के लिए आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। इसके बाद भी बैंक प्रबंधन से जुड़े अधिकारी एटीएम संचालन में कोताही बरत रहे है। जिसका खामियाजा लोगों को परेशान होकर भुगत रहे हैं।  नुरूदीनपुर पुर से सटे दर्जनों गांव के ग्रामीण नकद निकासी के लिए इसी एटीएम प...

प्रेम सम्बन्ध में हुई हत्या में वांछित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। थाना बरदह अन्तर्गत सौहौली ग्राम निवासी वादी रामचेत पुत्र लल्लन राजभर ग्राम सोहौली थाना बरदह जनपद आजमगढ ने मुकदमा लिखवाया कि 6 मई को उसके लडके रिकू राजभर उम्र करीब 28 वर्ष  का गाँव के ही शकुन्तला पुत्री रामअजोर उम्र करीब 22 वर्ष से करीब 3, 4 वर्षो से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था इसी बीच  रात्रि 1ः00 बजे  रिकू राजभर द्वारा बिना किसी को बताये शकुन्तला के घर भट्टे के पास मिलने गया अवैध सम्बन्धो से नाराज होकर रिकू राजभर को रामअजोर पुत्र होरी राजभर, संजय राजभर पुत्र रामअजोर, सनीचरा देवी पत्नी रामअजोर,  शकुन्तला पुत्री रामअजोर, अनुल राजभर पुत्र रामअजोर निवासी गण सोहौली थाना बरदह आजमगढ द्वारा  एक राय होकर लाडी डन्डे से मार कर  घायल कर कर देने के पश्चात संजय राजभर उपरोक्त द्वारा 112 न0  तथा एम्बुलेन्स को फोन करके मौके पर बुलाया एम्बुलेन्स के द्वारा रिकू राजभर को इलाज के लिये बरदह सरकारी अस्पताल लाया जाना तथा बरदह से हालत जादा खराब होने के कारण सरकारी अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिये जाने तथा अस्पताल मे ही दौराने  इलाज के दौरान मारपीट मे आई गम्भ...