मैनेजर की लापरवाही से एटीएम बना शो पीस, पैसा निकालने के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं ग्रामीण

   

आजमगढ़। तबहरपुर स्थित नूरदीनपुर के यूनियन बैंक के एटीएम में कभी पैसा नहीं रहता। यूनियन बैंेक के एटीएम में दिन-रात पैसे निकाली के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है परन्तु एटीएम में नियमित रूप से कोई ना कोई समस्या उत्पन्न होने के कारण ग्राहकों को पैसे निकासी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से करने पर बैंक मैनेजर द्वारा शिकायतकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। जिसके चलते ग्राहको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
संवादसूत्र लास्ट टाक के अनुसार नुरूदीनपुर में लगा यूनियन बैंक का एएटीएम अक्सर खराब रहता है कैश न मिलने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन एटीएम को सुचारू रूप से संचालित करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। खराब पड़े एटीएम से पैसा निकालने के लिए आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। इसके बाद भी बैंक प्रबंधन से जुड़े अधिकारी एटीएम संचालन में कोताही बरत रहे है। जिसका खामियाजा लोगों को परेशान होकर भुगत रहे हैं।  नुरूदीनपुर पुर से सटे दर्जनों गांव के ग्रामीण नकद निकासी के लिए इसी एटीएम पर के भरोसे रहते हैं। लेकिन एटीएम में आई तकनीकी खराबी से उन्हें बिना कैश लिए बैरंग लौटना पड़ता है। एटीएम धारकों ने बताया कि शाखा प्रबंधक के मनमाने तथा भ्रष्ट रवैये के कारण बैंक के ग्राहक काफी परेशान रहते हैं। बैंक प्रबन्धक द्वारा सिर्फ अमीर लोगों को तवज्जो दी जाती है, वहीं गरीब ग्राहकों की उपेक्षा के साथ-साथ उनका शोषण किया जाता है। लोगोें ने यह भी बताया कि नुरूदीनपुर यूनियन बैंक प्रबन्धक लोन पास करने में भारी कमीशनखोरी करते हैं जिसके चलते आम आदमी बैंक की सुविधाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है वह भ्रष्ट और गैर जिम्मेदार बैंक मैनेजर को हटवाकर किसी कर्तव्यनिष्ठ बैंक मैंनेजर की नियुक्ति करवायें ताकि बैंक का लाभ आमजन को मिल सके तथा एटीएम सुचारू रूप से कार्य कर सके। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या