Posts

Showing posts from April 28, 2020

कोरेनटाइन में रहने वालों के लिये जिलाधिकारी ने बनाया नास्ता, लन्च, डिनर मेन्यू

Image
12 विदेश मदिरा दुकानों को सील करते हुए कारण बताओं नोटिस आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया विभिन्न कोरेनटाइन सेन्टर में रहने वाले व्यक्तियों के लिए नास्ता, लन्च व डिनर हेतु साप्ताहिक मेन्यू बनाया गया, उसी के अनुसार खाना उपलब्ध कराया जायेगा। साप्ताहिक मेन्यू में सोमवार को नास्ता मंे लाई, गुड, चना, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), मंगलवार को नास्ता मंे अंकुरित चना, गुड, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (लौकी) व डिनर में रोटी, चावल, सब्जी (सोयाबीन) दाल, बुद्धवार को नास्ता मंे उबला चना, गुड, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (नेनुआ, काबुली चना) व डिनर में चावल, छोला, बृहस्पतिवार को नास्ता मंे लाई, गुड, चना, लन्च मंे कढ़ी, रोटी, चावल व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), शुक्रवार को नास्ता मंे अंकुरित चना, गुड, लन्च मंे पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (राजमा, टमाटर), शनिवार को नास्ता मंे उबला चना, गुड, लन्च मंे छोला चावल, रोटी व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमा...

डीआईजी, कमिश्नर, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि समाज में कोई भूखा न सोये-शिवमोहन

Image
                         आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार द्वारा बेजुबा जानवरों की भूख को मिटाने का प्रयास किया आज देश में वैश्विक महामारी करोना के चलते आम जनमानस के साथ-साथ जानवरों के सामने अपने भूख को शांत करने के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है आज समाज में कुछ बुद्धिजीवी वर्गो द्वारा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बेजुबा जानवरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था किया जा रहा है। आज देश में  इस समस्या के चलते कमजोर वर्ग या कमजोर तबका कहीं न कहीं परेशान वह दुखी है लेकिन देश हित के लिए कदम से कदम मिलाकर चल रहा है कुछ जमाखोरों की आदत अभी भी नहीं सुधर रही है कालाबाजारी का कारनामा खत्म नहीं हो रहा है थोक विक्रेताओं द्वारा छोटे-छोटे दुकानदारों को सामानों को महंगा  करके बेचा जा रहा है।  जिसके चलते छोटे दुकानदारों की मजबूरी हो गयी है कि वह मंहगे दर पर  आमजन को सामान बेचें।              कृतिम अभाव पैदा कर रेट बढ़ाकर सामान...

डीआईजी ने फुट मार्च कर बढ़ाया जवानों और जनपद का हौसला

Image
             फुट पेट्रोलिंग के दौरान जरूरतमंद (रिक्शाचालक) को खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराया गया। साथ ही प्रत्येक चैराहे-तिराहे पर उपस्थित फोर्स को मनोयोग से ड्यूटी करने के साथ-साथ उनको लाकडाउन का पूर्णतया अनुपालन कराने हेतु पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्हे साफ-साफाई की व्यवस्था लगातार बनाये रखने, अपने आपको सैनेटाइज करने और सोशल डिस्टेन्सिंग को बनाये रखते हुए ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया।          आजमगढ़। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट चैराहा एवं पुलिस अधीक्षक, कार्यालय के आस-पास बन्दरों, पशुओं को रोटी, फल आदि खिलाया गया। साथ ही लाकडाउन को पूर्णतया सुनिश्चित कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस बल एवं आर0ए0एफ0 के जवानों के साथ चैक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, शिब्ली कालेज, पाण्डेय बाजार चैराहा, जामा मस्जिद, शंकर जी चैराहा, अग्रसेन चैराहा एवं पुलिस अधीक्षक, कार्यालय,नरौली तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन आजमगढ़ तक ल...

डीआईजी ने औचक निरीक्षण के साथ आरोग्य सेतु एप का भौतिक सत्यापन किया

Image
डीआईजी ने जवानों को  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दैनिक दिनचर्या में गर्म पानी का सेवन करने, काढ़ा( गिलोय,काली मिर्च,सठ जीरा,अदरक)  पीने, नित्य प्राणायाम व सूर्य नमस्कार करने हेतु जागरुक किया आजमगढ़। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना जीयनपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण  किया गया। निरीक्षण के दौरान डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा उपस्थित कर्मियों के मोबाइल में डाउनलोड किये गये आरोग्य सेतु एप का भौतिक सत्यापन किया गया तथा उन्हें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दैनिक दिनचर्या में गर्म पानी का सेवन करने, काढ़ा( गिलोय,काली मिर्च,सठ जीरा,अदरक)  पीने, नित्य प्राणायाम व सूर्य नमस्कार करने हेतु जागरुक किया गया  एवं थाना परिसर, भोजनालय के साफ-सफाई, शौचालयों में (नैपकीन पेपर,साबुन,टायलेट क्लीनर रखे जाए), थाने के आवास एवं बैरको में सोशल डिस्टेन्सिंग संतोषजनक न पाये जाने पर उन्हे तत्काल सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुसार बेड लगाये जाने के निर्देश दिये गये तथा मास्क, सैनेटाइजर, साबुन की उपलब्धता के बावत पूछताछ की ग...

तत्परता एवं कर्तव्य-बोध के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है पुलिस-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ । कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु लॉक डाउन को सुनिश्चित कराने में पुलिस की बहुत ही प्रभावी भूमिका रही है। पुलिस बल ने काफी तत्परता एवं कर्तव्य-बोध के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। कतिपय बिन्दु ऐसे हैं जिस पर और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इधर देखा जा रहा है कि बहुत सारे प्रवासी मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र, हैदराबाद आदि जगहों से कोई न कोई उपाय दूंढकर अथवा पैदल ही अपने घरों के लिए प्रस्थान किये है। कतिपय लोग मालवाहक ट्रकों में भी 3-10 की संख्या में बैठकर आ रहे हैं। जनपद में भ्रमण के दौरान मेरे द्वारा भी देखा गया कि कई जगहों पर पैदल ही समूह के रूप में प्रवासी मजदूर चलते हुए पाये गये हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कि सभी पुलिस अधिकारियों तथा तैनात पुलिस बलों को संवेदनशीलता का और अधिक बोध कराना आवश्यक है कि यदि कोई भी मजदूर इस जनपद का निवासी है और वह अपने घर पर सीधे चला जाता है तो कोरोना के संक्रमण के फैलाव की अत्यधिक सम्भावना हो सकती है क्योंकि उसका स्वास्थ्य विमाग द्वारा न तो परीक्षण हुआ है और न ही वह स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक...