कोरेनटाइन में रहने वालों के लिये जिलाधिकारी ने बनाया नास्ता, लन्च, डिनर मेन्यू
12 विदेश मदिरा दुकानों को सील करते हुए कारण बताओं नोटिस
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया विभिन्न कोरेनटाइन सेन्टर में रहने वाले व्यक्तियों के लिए नास्ता, लन्च व डिनर हेतु साप्ताहिक मेन्यू बनाया गया, उसी के अनुसार खाना उपलब्ध कराया जायेगा। साप्ताहिक मेन्यू में सोमवार को नास्ता मंे लाई, गुड, चना, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), मंगलवार को नास्ता मंे अंकुरित चना, गुड, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (लौकी) व डिनर में रोटी, चावल, सब्जी (सोयाबीन) दाल, बुद्धवार को नास्ता मंे उबला चना, गुड, लन्च मंे रोटी, चावल, दाल, सब्जी (नेनुआ, काबुली चना) व डिनर में चावल, छोला, बृहस्पतिवार को नास्ता मंे लाई, गुड, चना, लन्च मंे कढ़ी, रोटी, चावल व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), शुक्रवार को नास्ता मंे अंकुरित चना, गुड, लन्च मंे पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (राजमा, टमाटर), शनिवार को नास्ता मंे उबला चना, गुड, लन्च मंे छोला चावल, रोटी व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), व रविवार को नास्ता मंे अंकुरित चना, गुड, लन्च मंे पूड़ी, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (नेनुआ, चना) दिया जायेगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपरद में विदेशी मदिरा दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु आठ टीमों का गठन किया गया है। उक्त आठ टीमों द्वारा 30 विदेशी मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान मुकेरीगंज, रानी की सराय, छतवारामोड़, जहानागंज, शाहगढ़, जीयनपुर, देवगांव, दीदारगंज, पुष्पनगर, बूढ़नपुर, मंेहनगर व सिंहपुर कुल 12 विदेशी मदिरा के दुकानों मंे अनियमितता (स्टाकध्बिक्री रजिस्टर अद्यतन भरा नही पाया गया, स्टाक/ बिक्री रजिस्टर प्रस्तुत नही किया गया व बिक्री अनियमित पायी गयी आदि) पायी गयी। इसी के साथ ही 18 विदेशी मदिरा के दुकानों में कोई अनियमितता नही पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त 12 विदेश मदिरा दुकानों को सील करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के हेतु जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment