Posts

Showing posts from June 29, 2020

आयुक्त महोदया जब से आजमगढ़ आयी, इनकी ईमानदारी व कार्यशैली से भ्रष्टलोगों में भय व्याप्त हुआ -छाया अग्रवाल

Image
            आजमगढ़ । मण्डलायुक्त आजमगढ़ की कार्यशैली ईमानदारी, कर्मनिष्ठा से प्रभावित भारत रक्षा दल के लोगों ने आज उनके आवास पर पहुंचकर उनकी सेवा निवृत्ति से पूर्व उन्हें शाल, पुष्प-पदान भेंटकर मालार्पण करके उनका सम्मान व उनके सुखी-स्वस्थ्य-दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामना दिया।          इस अवसर पर संगठन की महिला शाखा की जिलाध्यक्षा छाया अग्रवाल ने कहा कि आयुक्त महोदया जब से आजमगढ़ आयी, इनकी ईमानदारी व कार्यशैली से भ्रष्टलोगों भय व्याप्त हुआ तो आज जनता काफी खुश हुई हर कोई आप तक शिकायत व सूचना पहुंचाने के लिए बैचेन रहता, आप तक पहुंचे प्रार्थना पत्र व शिकायती पत्र पर दृढ़ता से तत्काल कार्यवाही होती, आपके कार्य में कई भ्रष्टाचार के खुलासे व कार्यवाही हुई जनपद में अपनी सेवा के अल्पकाल में ही आपने अच्छाई व न्याय चाहने वालों के दिलों में जगह बनाकर उनकी उम्मीद बन गयी, आपकी कार्यशैली व दृढ़ता से हम भारत रक्षा दल के लोग संतुष्ट व खुष होते। दुःख इस बा तकी है कि मण्डल को कम समय लिया, काशः और मिलता तो तस्वीर कुछ और बदलती, आप सरकारी नौकरी से न...

हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
                 आजमगढ़। सामाजिक संस्था जागरूक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयजय राम प्रजापति (एडवोकेट) के नेतृत्व में मैंनपुरी में प्रजापति परिवार को जलाकर मार डालने को लेकर मु ख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप घटना के उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी। जयजय राम प्रजापति के अनुसार विगत 18 जून को मैनपुरी के खरपरी माधव नगर निवासी राम बहादुर प्रजापति पुत्र बच्चन प्रजापति, पत्नी सरला देवी, पुत्री कुमार शिखा व रोली आदि अपने घर पर सौ रही थी। उसी समय पड़ोस के ही मुरारी कश्यप  व अज्ञात की मदद से सोये हुये लोगों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी जिससे मौके पर दो वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गयी।इलाज के दौरान राम बहादुर व उनकी पत्नी सरला देवी की भी मृत्यु हो गयी और शेष जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे है।  ज्ञापन में मुख्यमंत्री से  उच्चस्तरी जांच व दोषियों को फांसी देने की मांग की गयी तथा साथ ही 5 करोड़ रूपये देने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में प्रदे...

ई-पेमेण्ट के तहत पीएफएमएस से छात्र/छात्राओं के बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किया जाना है-जिलाधिकारी

Image
           आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापिन एवं लाॅक करने तथा छात्रों को छात्रवृत्ति आनलाईन करने हेतु प्रस्तावित समय-सारणी 2020-21 के अन्तर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य) योजना हेतु 01 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक प्रदेश में स्थिति मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। समस्त संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (समेस्टर की दशा में दो समेस्टर  के अंको को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के ना...

लोजपा करेगी कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले मीडिया को सम्मानित-रजनीश त्रिपाठी

Image
          आजमगढ। कोरोना संक्रमण के दौरान जान जोखिम में डाल कर कार्य करने वाले पत्रकारों को लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव रजनीश ने त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी से समूचा देश प्रभावित हुआ। सबों ने अपने अपने तरीके से इसके बचाव के लिए कार्य किए, परंतु जिस तरह से प्रिट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सीमित संसाधन में पूरे क्षेत्र में जाकर समाचार संकलन करने का कार्य किया और लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाई, वह प्रशंसनीय है। लोजपा ऐसे कोरोना योद्धा का हृदय से सम्मान और अभिनंदन करती है। कोरोना संकट के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली की पर भी रजनीश त्रिपाठी  ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि  जिस तरह ने आजमगढ़ की पुलिस ने कोरोना संकट काल में आमजन की मदद की वह अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है। 

रोडवेज बस कंडक्टर को गोली मारने वाला अभियुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
            आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये  जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर जनपद                       आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 श्री कमलकान्त वर्मा मय हमराह के देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित/वारण्टी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के रोड़वेज पर मौजूद था कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि दो दिन पहले रोड़वेज वर्कशाप में जो गोली चली थी कि वह अस्लहा (12 बोर तमंचा) चालक के पास स्वंय था जिसको चालक अपने कमर में खोस कर सोया था कि उसकी लापरवाही से गोली चल गयी थी और गोली लगने के बाद चालक अस्लहे को वर्कशाप में ही पर मन्दिर के पीछे छिपाकर गोली लगने की सूचना दी थी । वह अस्लहा चालक मजरूब सत्यनारायण पाण्डेय के सगे भतीजे सुनील पाण्डेय पुत्र शिवदास पाण्डेय निवासी धर्मपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने चालक मजरूब को दिया था आज मजरूब का भतीज...

देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभावी रहने के निर्देश-जिलाधिकारी

Image
                    आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभारी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।  इसी क्रम में उ0प्र0 शासन द्वारा धार्मिक पूजा स्थलों, कार्यालय, माॅल, होटल एवं रेस्टोरेंट को खोलने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के क्रम में दिशा निर्देश जारी करते हुए इन्हें दिनांक 08 जून 2020 से लागू कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अनुपालन कराये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।  जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कन्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुए कार्यवाही सुनिश्चि...

तीन असलहो के मालिक को तीसरे शस्त्र को जमा करने का निर्देश

Image
         आजमगढ़ । प्रभारी अधिकारी (शस्त्र) ने बताया है कि ऐसे शस्त्र लाइसेंसी जिनके पास 03 शस्त्र दर्ज हैं, वे अपने तीसरे शस्त्र को दिनांक 13 दिसम्बर 2020 तक जमा/सरेण्डर कर दें। इस हेतु आम जन के जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्ध में निर्देश भी दिये गये हैं। साथ ही साथ नये शस्त्र लाइसेंसों के लिए आवेदन पत्र/अन्य सेवाओं के लिए आवेदन पत्र/आग्नेयास्त्रों के पृष्ठांकन आदि के लिए प्रार्थना पत्र एनडीएएल एलिस पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किये जाने के भी निर्देश हैं। इसके अलावा दिनांक 29 जून 2020 के उपरान्त यूआईएन के शस्त्र लाइसेंस को अवैध माने जाने का उल्लेख भी शासन के उपरिवर्णित पत्र में किया गया है।          तत्क्रम में उन्होने सूचित किया है कि जनपद के ऐसे शस्त्र लाइसेंसधारी, जिनके पास 03 शस्त्र दर्ज हैं, वे अपना तीसरा शस्त्र दिनांक 13 दिसम्बर 2020 तक अवश्य ही जमा/सरेण्डर कर दें। साथ ही साथ अब नये शस्त्र लाइसेंसों के लिए आवेदन पत्र/अन्य सेवाओं के लिए आवेदन पत्र/आग्नेयास्त्रों के पृष्ठांकन आदि के लिए प्रार्थना पत्र एनडीएएल ए...

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में निजामाबाद तहसील के उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को किया सम्मानित

Image
              आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील के उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह जी को उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री भगवान विश्वकर्मा जी एवं महामानव भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों को भेंट करते हुए अंग वस्त्र देखकर उन्हें सम्मानित किया गया श्री शिल्पकार ने निजामाबाद के एसडीएम के कार्य प्रशंसनीय एवं  सराहनीय है इनके लगन और मेहनत से क्षेत्र में सभी समस्याओं का सही प्रकार से अवलोकन नार्थ होता है और अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान है हम लोग इनसे आशा और यही उम्मीद करते हैं कि गरीब जनमानस के प्रति आप सहानुभूति एवं भारत के संविधान के अनुरूप न्यायिक व्यवस्था को और मजबूत करेंगे!         उपस्थित सहयोगी एवं पदाधिकारी कार्यकर्तागण-: सर्वश्री  जिला अध्यक्ष, लोजपा, प्रदेश महासचिव ,योगेश विश्वकर्मा , राजाराम मौर्या, राम प्रकाश तिवारी, अधिवक्ता, विजय यादव, बलिहारी राम रमेश कुमार, रविंद्र कुमार, सहयोगी गण लोग उपस्थित रहे!...

यहाॅं की यादें अविष्मरणीय हैं, कामना है मण्डलवासियों को कोरोना वायरस से जल्द मिले निजात: मण्डलायुक्त

Image
              आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी को नगर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान चिल्ड्रेन कालेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान फाउण्डर मैनेजर बजरंग त्रिपाठी एवं डिप्टी चेयरमैन डा. कृष्णमोहन त्रिपाठी द्वारा शाल, मोमेन्टो एवं बुकें आदि भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके लगभग एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान आम जन के कल्याणार्थ किये गये सराहनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने कालेज के मीटिंग हाल में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यद्यपि कि मण्डल में उनका कार्यकाल थोड़ा है, परन्तु मण्डल के आम नागरिकों ने उनके कार्यों के प्रति को विश्वास और स्नेह दिखाया वह काफी प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक है। उन्होंने यह भी कहा कि यहाॅं के लोगों का सद्व्यवहार, विनम्रता आदि के कारण यहाॅं की यादें उनके लिए अविष्मरणीय हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी घोषित कोविड-19 की महामारी के बावजूद जिस प्रकार से मण्डल दूरस्थ क्षेत्रों से आम जन अपनी समस्याओं के निराकरण की उम्मीद लिये हुए आते हैं, तो हम सभी क...

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

Image
          आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व यातायात प्रभारी कौशल कुमार पाठक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु दिनांक 22 जून 2020 से 28 जून 2020 तक के प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत सप्तम दिवस पर नरौली चौराहे पर वाहनों पर निःशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया तथा यातायात नियमों के प्रति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प का पालन कराते हुए जागरूक किया गया व यातायात नियमो की जानकारी हेतु पम्पलेट /स्लोगन वितरण किया गया तथा आने जाने वाले  गलत तरीके से चलने वाले  20 वाहनों  का हेलमेट /मास्क न लगाने व गलत पार्किंग पर एम वी एक्ट में चालान किया गया।

अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफास, चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ 3 गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व मे थाना मुबारकपुर व आस-पास के थानो पर आये दिन मोटर साइकिल चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी जिससे आम जन मानस काफी छोभ प्रकट कर रहे थे , चोरो की धड़-पकड़ हेतु लगातार भिन्न-भिन्न स्थानो पर दविश दी जा रही थी जिसके क्रम में दिनांक- 27.06.2020 को सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना के अधार पर सठियाँव मुबारकपुर मार्ग बहद ग्राम भटौरा पुलिया के पास से उ0नि0 श्रीकृष्ण प्रजापति मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल 1.काले रंग की पल्सर मो0सा0 जिसका नं0 MH17AL9678 चेचिस नं0 MD2DHDHZZTCK72664 इंजन नं0 DHGBTK54449 2. मो0सा0 हीरो HF डीलक्स जिस पर नम्बर प्लेट नही है लाल व काले कलर की है जिसका चेचिस  नं0 MDLHA11AZF9L040 इंजन नं0 HA11EKF9L03908 के साथ अभियुक्तगण 1. सभी कुमार पुत्र रामप्रकाश राम निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी जनपद-आजमगढ़ 2. तबरेज पुत्र खुर्शीद निवासी पुरारानी समौधी थाना...