आयुक्त महोदया जब से आजमगढ़ आयी, इनकी ईमानदारी व कार्यशैली से भ्रष्टलोगों में भय व्याप्त हुआ -छाया अग्रवाल


            आजमगढ़ । मण्डलायुक्त आजमगढ़ की कार्यशैली ईमानदारी, कर्मनिष्ठा से प्रभावित भारत रक्षा दल के लोगों ने आज उनके आवास पर पहुंचकर उनकी सेवा निवृत्ति से पूर्व उन्हें शाल, पुष्प-पदान भेंटकर मालार्पण करके उनका सम्मान व उनके सुखी-स्वस्थ्य-दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामना दिया।
         इस अवसर पर संगठन की महिला शाखा की जिलाध्यक्षा छाया अग्रवाल ने कहा कि आयुक्त महोदया जब से आजमगढ़ आयी, इनकी ईमानदारी व कार्यशैली से भ्रष्टलोगों भय व्याप्त हुआ तो आज जनता काफी खुश हुई हर कोई आप तक शिकायत व सूचना पहुंचाने के लिए बैचेन रहता, आप तक पहुंचे प्रार्थना पत्र व शिकायती पत्र पर दृढ़ता से तत्काल कार्यवाही होती, आपके कार्य में कई भ्रष्टाचार के खुलासे व कार्यवाही हुई जनपद में अपनी सेवा के अल्पकाल में ही आपने अच्छाई व न्याय चाहने वालों के दिलों में जगह बनाकर उनकी उम्मीद बन गयी, आपकी कार्यशैली व दृढ़ता से हम भारत रक्षा दल के लोग संतुष्ट व खुष होते। दुःख इस बा तकी है कि मण्डल को कम समय लिया, काशः और मिलता तो तस्वीर कुछ और बदलती, आप सरकारी नौकरी से निवृत हो रही है, सेवा से नहीं, आपकी कार्यक्षमता, दृढ़ता-सेवा-अनुभव का लाभ समाज को मिलेगी, ऐसी आशा है हमारी, हमारा भारत रक्षा दल के लोग इना स्वागत करते हुए इनका क्रान्तिकारी अभिवादन करते हैं।
इस अवसर पर नीतू मिश्रा, पुष्पांजलि गुप्ता, किरण श्रीवास्तव, किरण अग्रवाल आराधना अग्रवाल, वैशाली रस्तोगी, प्रतिभा अग्रवाल, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, नीशिथ रंजन तिवारी, राजजनम निषाद, बृजेश मिश्रा, मो0 अफजल, मो0 आसिफ आदि लोगो उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या