Posts

Showing posts from April 21, 2021

24 घंटें के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत

Image
आजमगढ़। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बीते 24 घंटें के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छः आजमगढ़ व तीन मऊ जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डाॅक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि जनपद के शहर कोतवाली निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे व 55 वर्षीय शिवानन्द तिवारी की शाम में 5ः05 पर मौत हो गई। इसी क्रम में तरवां थाना क्षेत्र के 68 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार की प्रातः 7ः30 बजे, तहबरपुर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार 6ः15 बजे मौत हुई। इनके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र की 42 वर्षीय ममता निगम की बुधवार की प्रातः 8ः30 बजे, उपजिलाधिकारी सदर के आवासीय कालोनी मोहल्ला रैदोपुर निवासी 67 वर्षीय कमलाशंकर बुधवार की प्रातः 8ः30 बजे मौत हो गयी। दूसरी तरफ मऊ के कोतवाली निवासी 65 वर्षीय अनिल अग्रवाल बुधवार को दिन में 11ः35 बजे, 60 वर्षीय सुषमा तिवारी को बुधवार को 7ः15 बजे, 50 वर्षीय प्रतिमा मांडेय बुधवार की प्रातः 5ः15 बजे मौत हो गयी नोडल अधिकारी डाॅक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत् सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, म...

संघर्षशील मनुष्य के सम्मुख श्रीराम के दिव्यादर्श पावन प्रेरणा के कुंज है-संजय कुमार पांडेय

Image
          आजमगढ़। नगर के गुरूघाट स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीरामजन्मोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। प्रारम्भ में मंदिर के पुजारी संजय कुमार पांडेय ने वैदिक रीति से श्रीराम जी एवं स्थापित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का पूजन कर आरती की। उपस्थित लोगों ने भये प्रकट कृपाला दीनदयाला भजन का पाठ करते हुए श्रीराम का जयकारा लगाया।             इस अवसर पर श्रीराम जानकी मानस सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने कहाकि श्रीराम भारत संस्कृति के गौरव है। वे अग्नि, सूर्य, चन्द्रमा के उपकारी तत्वों को धारण करके संशयग्रस्त मानव को दायित्व के पद पर अग्रसर होने और लक्ष्य की सिद्धि के लिए सबके भीतर आत्मज्योति होकर निवास करते है। विपरीत परिस्थितियों में आज के संघर्षशील मनुष्य के सम्मुख श्रीराम के दिव्यादर्श पावन प्रेरणा के कुंज है।           इस मौके पर महंथ यदुनाथ पाण्डेय, रविशंकर पाण्डेय, रजनीकांत तिवारी, शुभम पांडेय, अनिल विश्वकर्मा, रामकुमार पांडेय आदि लोगों की उपस्थिति रही।