24 घंटें के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत


आजमगढ़। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बीते 24 घंटें के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छः आजमगढ़ व तीन मऊ जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डाॅक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि जनपद के शहर कोतवाली निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे व 55 वर्षीय शिवानन्द तिवारी की शाम में 5ः05 पर मौत हो गई। इसी क्रम में तरवां थाना क्षेत्र के 68 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार की प्रातः 7ः30 बजे, तहबरपुर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार 6ः15 बजे मौत हुई। इनके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र की 42 वर्षीय ममता निगम की बुधवार की प्रातः 8ः30 बजे, उपजिलाधिकारी सदर के आवासीय कालोनी मोहल्ला रैदोपुर निवासी 67 वर्षीय कमलाशंकर बुधवार की प्रातः 8ः30 बजे मौत हो गयी। दूसरी तरफ मऊ के कोतवाली निवासी 65 वर्षीय अनिल अग्रवाल बुधवार को दिन में 11ः35 बजे, 60 वर्षीय सुषमा तिवारी को बुधवार को 7ः15 बजे, 50 वर्षीय प्रतिमा मांडेय बुधवार की प्रातः 5ः15 बजे मौत हो गयी नोडल अधिकारी डाॅक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत् सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मण्डलायुक्त, डीएम, एसपी0 तथा मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल के तहत् मृतकों को अंतिम संस्कार होगा।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या