आजमगढ़ । गैंगस्टर के मुकदमे में फरार सूदखोर अरुण यादव पर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करने के साथ ही शिकंजा कसने में लग गयी है। तहसीलदार की मौजूदगी में पांच ट्रक व एक बोलेरो कुर्क कर लिया। इस प्रकार अरुण की कुर्क की गई अब तक 10 वाहनों की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 17 लाख 61 हजार रुपये तक जा पहुंची है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव निवासी अरुण यादव सूद का अवैध रूप से कारोबार करता है। उसके ऊपर इलाके के दर्जनों लोगों को सूद पर रुपये देकर उनकी जमीन व मकान जबरन बैनामा कराने का आरोप है। आरोपित अरुण से पीड़ित लगभग तीन दर्जन लोगों ने कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीक एसपी बबलू कुमार से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र दिया था। उसके बाद पुलिस ने बबलू के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अरुण यादव के खिलाफ गैंगस्टर की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसकी चल-संपत्ति को कुर्क करने कवायद शुरू कर दी।
जिलाधिकारी राजेश कुमार के आदेश पर पुलिस ने तहसीलदार बूढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीते 14 जून सूदखोर अरुण यादव की दो ट्रक व एक स्कार्पियो के अलावा एक बाइक जिसकी कुल अनुमानित कीमत 31.72 लाख को कुर्क कर लिया था। अबकी फिर से तहसीलदार की मौजूदगी में सोमवार को कप्तानगंज पुलिस ने कुर्की की दूसरी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रक व एक बोलेरो को कुर्क कर लिया। सोमवार को कुर्क वाहनों की कीमत 85.89 लाख रुपये आंकी गई है। इस प्रकार से अरुण की कुल 1 करोड़ 17 लाख 61 हजार रुपये के की संपत्ति पुलिस ने कुर्क किया है।
Comments
Post a Comment