Posts

Showing posts from October 15, 2021

हाथी की दहशत से दहला मेला

Image
          आजमगढ़। दशहरा के मेला की रंगत बढ़ाने आए हाथी ने शुक्रवार को सुबह मेले की रंगत को दस मिनट में ही खराब कर दिया। हाथी के भड़कने से वहां दहशत का माहौल बन गया और आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि किसी तरह वन विभाग की टीम और महावत ने भड़के हाथी पर काबू पाया।           आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास दले दशहरा मेला स्थल पर पहुंचा एक हाथी अचानक बिदक गया और जमकर ताण्डव मचाया। महावत चाह कर भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। इस दौरान हाथी ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं किसी तरह लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। भड़के हाथी ने एक पिकप, एक आटो , दो बाइक को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ जम कर उत्पात मचाया। विजयादशमी के दिन मेला के कारण काफी संख्या में दुकाने सजी हुई थी। हाथी के उत्पात के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे हाथी को रौद्र रूप देख भगदड़ मच गयी। मेला स्थल पर हाथी के ताण्डव की जानकारी होते ही फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुॅच गयी ओर वन विभाग की टीम को भी बुला लिया गया। किसी तरह वन विभा...

भारत रक्षा दल द्वारा 468 वीं लावारिस मृतक का दाह संस्कार किया गया

Image
              आजमगढ़ 15 अक्टूबर, विजयदशमी के दिन जब लोग अपने, अपनों के साथ मेला देख रहे हैं ऐसे में भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता अनजान अपरिचित मृतक के दाह संस्कार के लिए राजघाट पर डटे रहे और कोतवाली थाने द्वारा लाई गई 468 वीं लावारिस मृतक का दाह संस्कार किया।             दाह संस्कार करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे प्रदीप सिंह ने कहा कि आज दशहरे के दिन हम लोग भी बच्चों के साथ मेला देखने की तैयारी में थे हमें सूचना मिली कि आज भी एक लावारिस मृतक दाह संस्कार का इंतजार कर रहा है, तो हम लोगों ने अपने संकल्पों कर्तव्य को समझते हुए निर्णय लिया कि पहले कर्तव्य और संकल्पों की पूर्ति करेंगे फिर देर से ही मेला दिखाने ले जाएंगे, आगे उन्होंने बताया कि भारत रक्षा दल में आकर हमने सीखा है कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता और विपरीत परिस्थितियों में ही तो असली परीक्षा होती है। हम अपने इस कार्य को करके आत्म संतुष्टि की अनुभूति करते है।इस कार्य में आज नंद लाल यादव सतीश शाक्य, हरेंद्र यादव, डॉक्टर धीर जी श्रीवास्तव,अमित गु...

बीडीसी के पति पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

Image
               आजमगढ़। बाइक से घर लौट रहे एक बीडीसी के पति पर बाइक सवार तीन लोगों ने हमला कर दिया। किसी तरह से बीडीसी के पति ने भागकर जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।           पुलिस सूत्रों के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के सेनुरी गांव निवासी बलराम यादव की पत्नी संगीता यादव बीडीसी है। चुनाव में पैसा को लेकर कुछ लोगों ने विवाद चल रहा है। बलराम यादव ने आरोप लगाया कि वह रात आठ बजे बाइक से घर लौट रहा था कि मोहसिलपुर चट्टी के पास पहुंचते ही एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसजान मारने की नीयत से फायर कर दिया। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई ओर घटना की सूचना पुलिस को दी।