भारत रक्षा दल द्वारा 468 वीं लावारिस मृतक का दाह संस्कार किया गया


            आजमगढ़ 15 अक्टूबर, विजयदशमी के दिन जब लोग अपने, अपनों के साथ मेला देख रहे हैं ऐसे में भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता अनजान अपरिचित मृतक के दाह संस्कार के लिए राजघाट पर डटे रहे और कोतवाली थाने द्वारा लाई गई 468 वीं लावारिस मृतक का दाह संस्कार किया।
            दाह संस्कार करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे प्रदीप सिंह ने कहा कि आज दशहरे के दिन हम लोग भी बच्चों के साथ मेला देखने की तैयारी में थे हमें सूचना मिली कि आज भी एक लावारिस मृतक दाह संस्कार का इंतजार कर रहा है, तो हम लोगों ने अपने संकल्पों कर्तव्य को समझते हुए निर्णय लिया कि पहले कर्तव्य और संकल्पों की पूर्ति करेंगे फिर देर से ही मेला दिखाने ले जाएंगे, आगे उन्होंने बताया कि भारत रक्षा दल में आकर हमने सीखा है कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता और विपरीत परिस्थितियों में ही तो असली परीक्षा होती है। हम अपने इस कार्य को करके आत्म संतुष्टि की अनुभूति करते है।इस कार्य में आज नंद लाल यादव सतीश शाक्य, हरेंद्र यादव, डॉक्टर धीर जी श्रीवास्तव,अमित गुप्ता, जयप्रकाश हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव और अन्य साथी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या