Posts

Showing posts from November 22, 2021

छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन को विद्यालय लागिन पर अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के पात्र छात्र/ छात्राओं के छात्रवृत्ति डाटा को आज ही विद्यालय लागिन से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें

Image
          आजमगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2021 थी जो समाप्त हो गयी है।           उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है किछात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन को विद्यालय लागिन पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के पात्र छात्र/ छात्राओं के छात्रवृत्ति डाटा को आज ही विद्यालय लागिन से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सके। यदि किसी भी पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा विद्यालय स्तर से अग्रसारित नहीं होता है तो सम्बन्धित संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के प्राप्त आदेर्शो निर्देर्शों का पालन करें

Image
               आजमगढ़ । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र निष्पक्ष शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा कर्मचारी कल्याण योजना हेतु, सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता, स्वीप/सोशल मीडिया एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब हेतु मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, आदर्श आचार संहिता हेतु, सुरक्षा योजना/सुरक्षा बलों की तैनाती हेतु निर्वाचन संचालन/कानून एवं शांति व्यवस्था तथा नर्ववैलिटी हेतु, टेन्टेज, विद्युत एवं लाउडस्पीकर कार्यां का सत्यापन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराये गये साफ्टवेयर पर प्रतिदिन आनलाइन फिडिंग हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, चुनाव शिकायतें एवं विधि प्रकोष्ठ/हेल्प लाइन/काल सेन्टर/सी-विजल/एमसीसी एवं कानून व्यवस्था की दैनिक रिपोर्टिंग हेतु, क्रिटिकल मतदेय स्थल (निर्वाचक नामावलियों एवं मतदेय स्थल)/वर्नाविलटी मैपि...

मत्स्य पालन के साथ इन्टीग्रेटेड फिश फार्मिंग, जल जीव पालन, (मोती पालन) पर विस्तृत जानकारी दी गई

Image
                         आजमगढ़। मात्स्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में एक विभागीय कार्यक्रम जनपद स्तर पर कार्यालय मत्स्य विभाग के कैम्पस प्रांगण राहुल नगर मड़या में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के मत्स्य पालकों, मत्स्य व्यवसायियों व मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्तियों को मत्स्य पालन की संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फिश फामर्स ऐप पर रजिस्ट्रेशन से मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, लाइबली हुड योजना, दस वर्षीय पट्टे एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं मत्स्य पालन के साथ इन्टीग्रेटेड फिश फार्मिंग, जल जीव पालन, (मोती पालन) पर विस्तृत जानकारी दी गई lकार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में रियरिंग यूनिट, नया तालाब निर्माण, बायोफ्लॉक निर्माण के लाभार्थियों को अनुदान उपलब्ध कराया गया। साथ ही मत्स्य पालकों का रजिस्ट्र...