शिकायत सत्य पाये जाने पर मण्डलायुक्त के आदेश पर उचित दर विक्रेता पर एफआईआर
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड अहिरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरईपुर में कार्यरत उचित दर की दुकान पर उपलब्ध खाद्यान्न, वितरण आदि की जाॅंच में अनियमितता पाये जाने पर उन्होंने सम्बन्धित दुकानदार के विरुद्ध सुसंग अधिनियमों के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि गत दिवस टेलीफोन पर इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि विकास खण्ड अहिरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरईपुर में उचित दर विक्रेता संगाती सिंह द्वारा माह अप्रैल के नियमित वितरण में राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलोग्राम कम खाद्यान्न का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की महामारी के कारण घोषित लाकडाउन में किसी उचित दर विक्रेता के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होना अत्यन्त गंभीर प्रकरण है, जबकि वर्तमान समय में हर व्यक्ति तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना शासन एवं प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है तथा इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने यह भी बताया कि मामलों की गंभीरता को देखते हुए शिकायत की जाॅंच उपायु...