Posts

Showing posts from September 2, 2020

सिधारी पुलिस द्वारा देशी व विदेशी शराब नकली क्यू0आर0कोड के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
50 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब,29 शीशी देशी शराब,1,20,000 ढक्कन (देशी व विदेशी शराब बरामद                    आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद  सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव अवैध मादक पदार्थ के  निष्कर्षण,परिवहन एव विक्री के विरूध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिंनांक 01/09/2020 को आबकारी निरीक्षक विजय कुमार क्षेत्र-1 सदर आजमगढ़ मय हमराह मय निजी वाहन से इल्काये क्षेत्र मे निकला था कि नरौली चौराहे पर खड़े आ0नि0 हरिन्द्र कृष्णन प्रवर्तन आजमगढ़ व आ0नि0 जे0पी0 पाण्डेय एस एस एफ (ए) मय हमराह ओमकार नाथ पाण्डेय ,रामकिशुन यादव व राजीव चौधरी प्र0आ0सि0 व शैलेन्द्र कुमार सिंह आ0सि0 व प्रदीप कुमार सिंह आ0सि0 व प्रवीण कुमार सिंह आ0सि0 मय संविदा वाहन मिले तभी उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद मय हमराह विनोद दुबे हे0का0 कर्ण यादव आरक्षी भी वहाँ पर आ पहुँचे और हम सब आपस मे अवैध शराब की रोकथाम के सबन्ध मे बातचीत कर ही रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने सुचना दिया कि बेलइसा के निकट सर्फुद्दीनपुर वार्ड न0-15 मे अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा ह...

मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिये पूर्व राज्यमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कसी कमर

Image
          आजमगढ़। ‘लास्ट टाक से एक औपचारिक मुलाकात में पिछडा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि, ”अब समय आ गया है पिछडो वर्गो को अपना सम्पूर्ण आरक्षण लेने के लिये तथा मण्डल आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करने की मांग करनी चाहिये।ये सम्पूर्ण सिफारिशें समाज के पिछडे वंचित तबके के हर क्षेत्र में उत्थान के लिए की गई संस्तुतियां है जो अभी तक लागू नहीं कराई जा सकीं है।         उन्होेंने कहा कि मंडल कमीशन ने अपनी रिपोर्ट के अध्याय 13 में कुल 40 प्वाइंट में सिफारिशें की हैं। पहले प्वाइंट में ही कहा गया है कि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ापन और गरीबी, जाति आधारित बाधाओं की वजह से है।यह बाधाएं हमारे सामाजिक ढांचे से जुड़ी हुई हैं। इन्हें खत्म करने के लिए ढांचागत बदलाव की जरूरत होगी।इस ढांचागत बदलाव के लिए कमीशन ने नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश की थी।         उन्होंने यह भी कहा कि मंडल कमीशन यानी द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग की ज्यादातर सिफारि...

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि, शहरी पथ विक्रेताओं के जीवन में ला रही है उजाला-राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद आजमगढ़ कुल 13 नगर निकायों में कुल 3300 वेंडर पंजीकृत हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ प्रदान करने के लिए प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। अभी तक कुल 516 आवेदन किये गये हैं, जिसके सापेक्ष बैंक द्वारा कुल 25 आवेदन स्वीकृत हो चुका है।          डूडा सहित सभी नगर निकायों में इस योजना हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि पंजीयन बूथ की स्थापना की गयी है, जहाॅ पर लाभार्थी वेंडर अपना रजिस्ट्रेशन तथा आनलाइन आवेदन करा सकते हैं।          कोविड-19 के दौरान छोटे-बड़े शहरोे में रेहड़ी वाले, पटरी व सड़क किनारे दुकान, कोई धन्धा, कारोबार करके रोज कमाने रोज खाने वाले काफी दुकानदार एवं वेण्डर्स अपनी रोजी रोटी चलाते थे, वह लाॅकडाउन के दौरान बन्द हो गया। ये शहरी पथ विक्रेता ऐसे होते हैं, जो प्रतिदिन वस्तुएं खरीदते हैं, उसे प्रतिदिन बेचते हैं और प्रतिदिन जो कमाते हैं उससे उनके परिवार का पालन होता है।  ...

पार्टी के संगठन को गतिशील और मजबूत करने के लिए परिवर्तन आवश्यक होता है-शिव मोहन शिल्पकार

Image
               आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ आजमगढ़ यूनिट का मासिक कार्यकर्ता बैठक कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड स्थित पार्टी कार्यालय आजमगढ़ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम मौर्य संचालन रामसरन राम ने किया ।            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ लोजपा उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के संगठन को गतिशील और मजबूत करने के लिए परिवर्तन आवश्यक होता है आज पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ लोजपा आजमगढ़ का कमेटी भंग किया जाता है हमारे पार्टी के संस्थापक /संरक्षक एवं भारत सरकार के कैबिनेट केंद्रीय मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के हाथों को मजबूत करने के लिए संगठन को गतिशील और मजबूत बनाने के लिए यह जिला कमेटी भंग किया गया है ताकि संगठन को गतिशील एवं मजबूत बनाया जा सके दिनांक 25 सितंबर 2020 को जिला कमेटी गठन का कार्य किया जाएगा उन्होंन...

उपनिरीक्षक के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर की गयी कार्यवाही-सुधीर कुमार

Image
               आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार 1 सितम्बर को यह शिकायत प्राप्त हुई कि थाना दीदारगंज के हल्का नम्बर -6 में नियुक्त हल्का उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस हैदर रिजवी (पीएनओ नं0-802260044) द्वारा क्षेत्र में चल रही जे0सी0बी0 के मालिकों व उनके चालकों को अनाधिकृत रूप से बार-बार परेशान किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक सुधीर कुमार गोपनीय जांच कराये जाने पर उक्त तथ्यों की पुष्टि हुयी। उल्लेखनीय है किा किसी भी क्षेत्र में जे0सी0बी0 संचालन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत न होने पर उसके मालिक व चालक को अनाधिकृत रूप से परेशान करना न्याय संगत नहीं है।              उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस हैदर रिजवी (पीएनओ नं0-802260044) के सम्बन्ध में आरोपों की गोपनीय जांच से हुयी पुष्टि के आधार पर उक्त उप निरीक्षक को तात्कालिक प्रभाव से थाना स्थानीय दीदारगंज से पुलिस लाईन्स स्थानारित कर दिया गया।                 इसी  क्रम में पुलिस...

सरकार और समाज को अपना सब कुछ दे देनें वाला ब्राह्मण -सड़क पर उतरने को तैयार-अरूण पाठक

Image
शानदार चर्चा से जानदार रूप से सम्पन्न हुई सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक                                              आजमगढ़। जनपद के लीलापुर गांव में अरुण पाठक के आवास पर जिले के तमाम ब्राह्मण संगठन, सभी पार्टियों मे शामिल ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हुए। और ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार को लेकर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से अरुण पाठक, वेद प्रकाश पांडे, रवि शंकर पांडेय,बलदेव शुक्ला, सौरव उपाध्याय, हिमांशु मिश्रा, गुड्डू पांडे, पवन उपाध्याय, धर्मवीर मिश्रा,कविकान्त उपाध्याय, श्रीकांत दुबे, ध्रुव मिश्रा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे और अपना अपना शानदार पक्ष रखा तथा ब्राह्मण को एकजुट करने का संकल्प लिया गया।                  इस बैठक में शोसल डिन्टेसिंग का पालन करते हुये अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष अरूण पाठक ने कहा कि इस समय सबसे अधिक उत्पीड़न ब्राह्मण समाज का हो रहा है। पिछले साढ़े तीन...