सरकार और समाज को अपना सब कुछ दे देनें वाला ब्राह्मण -सड़क पर उतरने को तैयार-अरूण पाठक
शानदार चर्चा से जानदार रूप से सम्पन्न हुई सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक
आजमगढ़। जनपद के लीलापुर गांव में अरुण पाठक के आवास पर जिले के तमाम ब्राह्मण संगठन, सभी पार्टियों मे शामिल ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हुए। और ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार को लेकर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से अरुण पाठक, वेद प्रकाश पांडे, रवि शंकर पांडेय,बलदेव शुक्ला, सौरव उपाध्याय, हिमांशु मिश्रा, गुड्डू पांडे, पवन उपाध्याय, धर्मवीर मिश्रा,कविकान्त उपाध्याय, श्रीकांत दुबे, ध्रुव मिश्रा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे और अपना अपना शानदार पक्ष रखा तथा ब्राह्मण को एकजुट करने का संकल्प लिया गया।
इस बैठक में शोसल डिन्टेसिंग का पालन करते हुये अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष अरूण पाठक ने कहा कि इस समय सबसे अधिक उत्पीड़न ब्राह्मण समाज का हो रहा है। पिछले साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में साढ़े पांच सौ से अधिक ब्राह्मणों की हत्या हो चुकी है। सरकार और समाज को अपना सब कुछ दे देनें वाला ब्राह्मण समाज अपने उत्पीड़न से आजीज होकर अब सड़क पर उतने को तैयार है।
Comments
Post a Comment