Posts

Showing posts from March 29, 2020

कालाबाजारी बाजारी करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु शासन द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाकडाउन किया गया है । अतः यह सम्भावना हो सकती है कि कुछ दिनों पश्चात् जनपद में थोक व्यापारियों के पास स्टाक कम हो जाय, जिसके कारण आवश्यक खाद्य सामग्री एवं उससे जुड़ी हुई वस्तुओं की आपूर्ति में कमी हो सकती है, जिससे लोगों के समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त यह भी सम्भावना है कि थोक व्यापारी स्टाक होर्डिंग करके दर को कृतिम रूप से बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में जनपद में निरन्तर आवश्यक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।        उक्त समिति मे मुख्य राजस्व अधिकारी, मो0नं0 94544170232,  अपर पुलिस अधीक्षक-नगर , आजमगढ़ मो0नं0 94544010173, क्षेत्र प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम आजमगढ़ मो0नं0 90769999094, उप निदेशक मण्डी प्रशासन आजमगढ़ मो0नं08090999208, जिला पूर्ति अधिकारी मो0नं0 73791280006, जिला खाद्य विपणन अधिकारी मो0नं0 94152426777,...

डीआईजी ने जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराया लंचबाक्स, पानी की बोतल

Image
आजमगढ़। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के रोड़वेज बस स्टाप का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बस स्टाप पर आये हुए लोगों जिनके पास रूपये ना होने पर उन्हे लंच बाक्स, पानी बोतल उपलब्ध कराते हुए ।त्ड ( सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक) से वार्ताकर झांसी, जालौन एवम अन्य जगहों के लिए रवाना कराया गया। समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले लोगो को चिन्हित कर गांव के बाहर ही रोक-कर शासन द्वारा चिन्हित स्थानो पर ही रोका जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा लोगों से लॉकडाउन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सजग रहने, स्वस्थ रहने एवं साफ-सफाई रखने की अपील की गयी। यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है थाना रानी की सराय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान थानाध्यक्ष रानी की सराय को निर्देशित किया गया कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में फल एवं सब्जियां एवम अन्य आवश्यक वस्तुओ की उपलब्धता निरन्तर बनी रहें। जमाखोरी, कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम बल्कि रा0सु0का0 के तहत कार्य...

जो कैमरे ने देखा

Image