डीआईजी ने जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराया लंचबाक्स, पानी की बोतल


आजमगढ़। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के रोड़वेज बस स्टाप का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बस स्टाप पर आये हुए लोगों जिनके पास रूपये ना होने पर उन्हे लंच बाक्स, पानी बोतल उपलब्ध कराते हुए ।त्ड ( सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक) से वार्ताकर झांसी, जालौन एवम अन्य जगहों के लिए रवाना कराया गया। समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले लोगो को चिन्हित कर गांव के बाहर ही रोक-कर शासन द्वारा चिन्हित स्थानो पर ही रोका जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा लोगों से लॉकडाउन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सजग रहने, स्वस्थ रहने एवं साफ-सफाई रखने की अपील की गयी। यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है थाना रानी की सराय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान थानाध्यक्ष रानी की सराय को निर्देशित किया गया कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में फल एवं सब्जियां एवम अन्य आवश्यक वस्तुओ की उपलब्धता निरन्तर बनी रहें। जमाखोरी, कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम बल्कि रा0सु0का0 के तहत कार्यवाही की जाये । तत्पश्चात स्थानीय पुलिस एवं  जनसहयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये लंच पैकट,पानी बोतल को राशन एवम अन्य आवश्यक वस्तुये लाने वालों ट्रक चालको को वितरित किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या