Posts

Showing posts from March 12, 2020

अवैध 2 कुन्तल 500 ग्राम गोमांश बरामद

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में मुझ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में उ0नि0 प्रकाश चन्द्र तिवारी मय फोर्स के महाअभियान के तहत तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 12.03.2020 को समय 10.40 ग्राम करमैनी अभियुक्त सोफियान के मड़या में से 02 कुन्तल 500 ग्राम गोमांश एक प्लास्टिक के चट्टे पर रखा हुआ, 01 अदद ठेहा, 02 अदद चापड़ व 01 अदद तराजू बरामद कर मु0अ0सं0 36/2020 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 पंजीकृत कर मौके से फरार नामजद अभियुक्त की गिरप्तारी हेतु तलाश की जा रही है ।

शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निरन्तर मानीटरिंग की जाय-मण्डलायुक्त

Image
              आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु प्रत्येक स्तर पर उसकी निरन्तर मानीटरिंग की जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप करते हुए समयबद्ध रूप से पूरा कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जिन योजनाओं की हेतु धनराशि उपलब्ध है उन योजनाओं को इस माह के अन्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेें। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियन्ता विद्युत तथा अधिशासी अभियन्ता ट्रान्सफार्मर के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन दोनों अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। श्रीमती त्रिपाठी ने शासन की प्राथीमिकताओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा में पाया कि आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद बलिया में बड़ी संख्या में सन्दर्भ डिफाल्टर हैं। उन्हों...

धूम-धाम से मनाया गया प्रसपा के प्रदेश महासचिव, रामदर्शन यादव का 65 वां जन्मदिन

Image
          आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) केे महासचिव व मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव बुधवार को 65 साल के हो गये।  उनके जन्मदिन के अवसर पर दलगत राजनीति से हटकर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। रामदर्शन यादव को बधाई देने वाले लोगों ने उन्हें जमीन से जुड़ा लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि रामदर्शन यादव ने हमेशा आजमगढ़ के विकास के लिए कार्य किया है।  इस अवसर पर  सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपने    लोकप्रिय  नेता को जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रसपा मुबाकरपुर के प्रभारी लालचन्द्र यादव उर्फ बाबूजी ने कहाकि रामदर्शन यादव को जिला ही नहीं पूरा प्रदेश एक संघर्षशील नेता के रूप जानती है। उनकी पहचान गरीबों, छात्रों, नौजवानों, पिछड़ो, दलितां व अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ने में उनका कोई सानी नहीं है। ऐसे में एक ऐसे नेता की जरूरत है जो वर्तमान सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ लोगों की आवाज बन सकें। इस दौरान उपस्थितजनो ने रामदर्शन यादव के अच्छे स्वास्थ...