धूम-धाम से मनाया गया प्रसपा के प्रदेश महासचिव, रामदर्शन यादव का 65 वां जन्मदिन
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) केे महासचिव व मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव बुधवार को 65 साल के हो गये।
उनके जन्मदिन के अवसर पर दलगत राजनीति से हटकर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। रामदर्शन यादव को बधाई देने वाले लोगों ने उन्हें जमीन से जुड़ा लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि रामदर्शन यादव ने हमेशा आजमगढ़ के विकास के लिए कार्य किया है।
इस अवसर पर सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपने लोकप्रिय
नेता को जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रसपा मुबाकरपुर के प्रभारी लालचन्द्र यादव उर्फ बाबूजी ने कहाकि रामदर्शन यादव को जिला ही नहीं पूरा प्रदेश एक संघर्षशील नेता के रूप जानती है। उनकी पहचान गरीबों, छात्रों, नौजवानों, पिछड़ो, दलितां व अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ने में उनका कोई सानी नहीं है। ऐसे में एक ऐसे नेता की जरूरत है जो वर्तमान सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ लोगों की आवाज बन सकें। इस दौरान उपस्थितजनो ने रामदर्शन यादव के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की।
बधाई देने वालों में आनन्द उपाध्याय, सुरेन्द्र प्रजापति, मनीष यादव, रोहित साहनी, रामप्यारे यादव, सुबाष जैसवारा, आशीष यादव, जंगबहादुर यादव, बंसराज यादव, शेरा यादव, बंटी सिंह, पन्नू यादव प्रधान, साधू यादव, पत्रकार बी0डी0 कुमार, ‘‘लास्ट टाक’’ के प्रधान सम्पादक राजेश विश्वकर्मा (हथौड़ा), लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा (राज) सुमित्रा पाण्डेय, सीमा चैरसिया, आदि रहे।
Comments
Post a Comment