Posts

Showing posts from April 21, 2020

ओलावृष्टि में क्षतिग्रस्त घर, झोपड़ी का सही आंकलन करते हुए उनको सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों को निर्देश दिये कि जनपद में कल सायं व रात्रि में आंधी व ओलावृष्टि हुई थी, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके लिए समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों मे निरीक्षण कर लें कि किन-किन व्यक्तियों की आंधी, ओलावृष्टि में घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, उनके क्षति का आकलन करते हुए उनको सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें।  इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी के साथ-साथ अन्य कोई आपदा आती है तो उसको भी गम्भीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करें जलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि जिन व्यक्तियों का आंधी, ओलावृष्टि से घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी सूचना तहसील स्तर पर व जिले स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायें।  जिलाधिकारी ने बताया कि आकाशीय विद्युत से दयाराम पुत्र पलकधारी ग्राम नवबरार त्रिपुरारपुर खालसा तहसील सगड़ी एवं आरती पुत्र राजदेव ग्राम टंडवाखास तहसील मेंहनगर,...

आकाशीय बिजली से मृतक के परिजनों को चार-चार लाख स्वीकृत-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों को निर्देश दिये कि जनपद में कल सायं व रात्रि में आंधी व ओलावृष्टि हुई थी, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके लिए समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों मे निरीक्षण कर लें कि किन-किन व्यक्तियों की आंधीध्ओलावृष्टि में घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, उनके क्षति का आकलन करते हुए उनको सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें।  इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी के साथ-साथ अन्य कोई आपदा आती है तो उसको भी गम्भीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करें जलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि जिन व्यक्तियों का आंधी, ओलावृष्टि से घर, झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी सूचना तहसील स्तर पर व जिले स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायें।  जिलाधिकारी ने बताया कि आकाशीय विद्युत से दयाराम पुत्र पलकधारी ग्राम नवबरार त्रिपुरारपुर खालसा तहसील सगड़ी एवं आरती पुत्र राजदेव ग्राम टंडवाखास तहसील मेंहनग...

जनपद वासियों के लिये 18 से 20 घंटे काम कर हैं जिलाधिकारी-शिवमोहन शिल्पकार

Image
        आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार द्वारा बेजुबान जानवरों को चना एवं रोटी बंदर और गाय को खिलाया गया शिवमोहन शिल्पकार ने कहा कि हम मनुष्यों को किसी भी तरह से दो जून की रोटी का व्यवस्था तो हो जाती है पर यह बेजुबान जानवरों का कोई भी व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाती है इन लोगों के प्रति हम लोगों की ही जिम्मेदारी है कि इनके खाने पीने की व्यवस्था करें साथ ही साथ समाज के बुद्धिजीवी वर्गों एवं सामाजिक कार्यकर्तागणों के साथ-साथ अन्य भाइयों बहनों से अनुरोध करता हूं कि इस समय वैश्विक महामारी करोना के चलते आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है उसमें हम मनुष्यों को मानवता धर्म का पालन करना सर्वोपरि है। हमारे जनपद में जिला अधिकारी द्वारा लगातार रात-दिन एक करके तत्परता के साथ कोरोना को मात दे रहे हैं वहीं यह भी खयाल रख रहे है कि कहीं भी कोई व्यक्ति भूखा ना रह जाए।  जिलाधिकारी जनपद वासियों के लिये लगातार 18 से 20 घंटे काम कर रहे हैं ताकि महामारी को जनपद में पैर ना पसार पाये। परन्तु  आजमगढ़ के कुछ विभा...

अग्रसेन महिला मंडल द्वारा जरूरतमन्दों की तरफ उठे हाथ

Image
आजमगढ़। कोरोना वैश्विक आपदा की घड़ी में प्रत्येक वास्तविक जरूरतमंदो के लिए घर-घर, मोहल्ला- मोहल्ला जाकर असहायो को राशन किट दिया जा रहा है इसी क्रम में आज अग्रसेन महिला मण्डल के सौजन्य से  आसिफ गंज पुरानी सब्जी मंडी  कटरा  और नरौली वार्ड में  लगभग 50 परिवारों में राशन किट वितरित हुआ !.. महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीरा अग्रवाल ने कहा कि हम महिला मंडल की सारी महिलाएं इस कोरोना महामारी में हर जरूरतमंदों तक राशन किट पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे और नगर में किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे इसके लिए महिला मंडल पूरी तत्परता के साथ अपने कार्य को कर रही है और उन्होंने सभी संस्थाओं और सभी सामाजिक व्यक्तियों से यह निवेदन किया है कि अपने आस पड़ोस में रहने वाले सभी व्यक्तियों का ध्यान दें ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने भी सभी लोगों से निवेदन किया है सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर हर संभव गरीबों की मदद करें और उन्होंने यह भी निवेदन किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जो आरोग्य सेतु एप लाया गया है  अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल मे...

कोरोना का हाट स्पाट बना अहमदाबाद

Image
अहमदाबाद। कोरोना वायरस को लेकर अहमदाबाद शहर हॉट स्पॉट बना हुआ है। शहर के कफ्र्यू ग्रस्त मध्यजोन में 12 घंटे में ही कोरोना के 61 नए मरीज मिलनपे की खबर से अब जोन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 559 हो गई हैं। बताते चले कि अहमदाबाद शहर में मरीजों की संख्या 1168 है, गुजरात में अब तक 1851 संक्रमित मिले हैं। अहमदाबाद शहर के लगभग 80 फीसदी मरीज दो जोन में ही हैं। शहर में कुल सात जोन हैं। इनमें से मध्य और दक्षिण जोन के अलावा पश्चिम जोन में अब तक 68, उत्तर एवं पूर्व जोन में 54-54 मरीज, दक्षिण पश्चिम में 34 और उत्तर पश्चिम जोन में 28 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। दो दिन तक ही मिलेंगे अधिक मरीज कोरोना के मरीजों को पहचाने के लिए मनपा की ओर से एक्टिव सर्वेलेंस के कार्य में तेजी की है। मरीजों को फील्ड में जाकर ढंूढा जा रहा है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों में यह कार्य 90 फीसदी तक पूरा हो गया है। आगामी एक दो दिनों तक ही ज्यादा मरीज सामने आएंगे। जिससे डरने की जरूरत नहीं है। इनमें से अधिकांश ऐसे मरीज हैं जिन्हें कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन मनपा की टीम की कार्रवाई में उन्हें कोरोना की पुष्टि ह...

3 मई के बाद ही जिला न्यायालयों को खोला जाय- अपर मुख्य सचिव

Image
            लखननऊ। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, गृह एवं गोपन विभाग उत्तर पद्रेश शासन ने महानिबन्धक उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र लिखकर यह बताया है कि कोविड महामारी के चलते न्यायालयों के सुरक्षा उपाय सुनिश्चित 20 अप्रैल तक खोला जाना सम्भव नहीं है।  अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि 3 मई से उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अपेक्षानुसार प्रदेश के अधीनस्थ न्यायालयों के क्रियाशील किये जाने की स्थिति में न्यायालय परिस के अन्र्तगत अत्यधिक जन समुदाय के एकत्रित होने व बड़े पैमाने पर अधिकारिगण, कर्मचारीगण, के साथ-साथ अधिवक्तागण, मुशी, स्टैम्प वेण्डर, टाईपिस्ट आदि के न्यायालय परिसर में आने-जाने के लिये पास निर्गत कराये जाने की आवश्यकता पैदा होगी और उस आवश्यकता को दूर करने के लिये वर्तमान परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन, जनपद प्रशासन पर भारी बोझ पड़ने की सम्भावना है और शिथिलता की स्थिति में लाक-डाउन के उद्देश्यों के के विफल होने की सम्भावना पैदा हो सकती है। यह उल्लेखनीय है कि प्रत्येक जिले में प्रशासन व पुलिस को पूरी व्यवस्था करने में पहले ही कई जिम्मेदा...

कोरोना से लड़ने का एक मात्र यही तरीका है कि हम और आप अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे-मोनू मिश्र

Image
          आजमगढ़। कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से इस आपातकाल की स्थिति में लोगों की मदद करने में अपना योगदान दे रहा है। जिसकी जैसी सामर्थ है वह अपनी सामर्थ के अनुसार लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है। असंख्य समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मोनू मिश्र के द्वारा लोगों को महामारी से बचाव के लिए मास्क बांटे गये और अपना योगदान देश के लिए समर्पित किया। असंख्य समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मोनू मिश्र ने कहा कि असंख्य समाज पार्टी के लोग जगह-जगह जाकर अपने कर्तव्य का पालन मास्क बांटकर कर रहे हैं और साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वह लोग जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले लाक डाउन का सम्मान करते हुये कोरोना को हराने का काम करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने का एक मात्र यही तरीका है कि हम और आप अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे।