अग्रसेन महिला मंडल द्वारा जरूरतमन्दों की तरफ उठे हाथ
आजमगढ़। कोरोना वैश्विक आपदा की घड़ी में प्रत्येक वास्तविक जरूरतमंदो के लिए घर-घर, मोहल्ला- मोहल्ला जाकर असहायो को राशन किट दिया जा रहा है इसी क्रम में आज अग्रसेन महिला मण्डल के सौजन्य से आसिफ गंज पुरानी सब्जी मंडी कटरा और नरौली वार्ड में लगभग 50 परिवारों में राशन किट वितरित हुआ !.. महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीरा अग्रवाल ने कहा कि हम महिला मंडल की सारी महिलाएं इस कोरोना महामारी में हर जरूरतमंदों तक राशन किट पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे और नगर में किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे इसके लिए महिला मंडल पूरी तत्परता के साथ अपने कार्य को कर रही है और उन्होंने सभी संस्थाओं और सभी सामाजिक व्यक्तियों से यह निवेदन किया है कि अपने आस पड़ोस में रहने वाले सभी व्यक्तियों का ध्यान दें ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने भी सभी लोगों से निवेदन किया है सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर हर संभव गरीबों की मदद करें और उन्होंने यह भी निवेदन किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जो आरोग्य सेतु एप लाया गया है अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और प्रधानमंत्री राहत कोष में भी सभी लोग अपना योगदान करें
वितरण में महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती मीरा अग्रवाल, श्रीमती नमिता अग्रवाल, श्रीमती शालिनी अग्रवाल,नितेश अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल , नगर महामंत्री अमन गर्ग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment