Posts

Showing posts from December 16, 2019

किसान बेहाल, व्यापारी परेशान, मजदूर निराश है इस सरकार में-रामदर्शन यादव

Image
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मण्डल के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता साथियों की बैठक आगामी 8 जनवरी 2020 को मण्डलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिये पार्टी के रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई।  बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासचिव व मण्डल प्रभारी श्री रामदर्शन यादव ने कहा कि आज जब नौजवान के हाथ खाली हैं, किसानों के गन्ने का मूल्य बकाया है, गन्ना पर्ची की चोरी बाजारी के चलते किसान अपना गन्ना नहीं दे पा रहा है जिस कारण उनका खेत गेॅहू की बोआई भी नहीं कर पा रहा है। किसान बेहाल है, व्यापारी परेशान है, मजदूर निराश है, मंहगाई ने कमर तोड़ दिया है, चारों तरफ हाहाकार मचा है। ऐसे समय में सरकार सामान नागरिकता के बिल के नाम पर लोगोंं में भ्रम व भय पैदा कर रही है। उसे आमजन की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। राष्टवाद धर्म के नाम पर संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो देश की एकता, अखण्डता के साथ है। लोकतन्त्र पर बड़े खतरे का संकेत है, हम आप सभी को इन फसिस्ट ताकतों के खिलाफ लामबन्द होकर राष्टीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह के यादव के नेतृत्व में आगामी 18 दिसम्ब...