किसान बेहाल, व्यापारी परेशान, मजदूर निराश है इस सरकार में-रामदर्शन यादव

आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मण्डल के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता साथियों की बैठक आगामी 8 जनवरी 2020 को मण्डलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिये पार्टी के रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। 
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महासचिव व मण्डल प्रभारी श्री रामदर्शन यादव ने कहा कि आज जब नौजवान के हाथ खाली हैं, किसानों के गन्ने का मूल्य बकाया है, गन्ना पर्ची की चोरी बाजारी के चलते किसान अपना गन्ना नहीं दे पा रहा है जिस कारण उनका खेत गेॅहू की बोआई भी नहीं कर पा रहा है। किसान बेहाल है, व्यापारी परेशान है, मजदूर निराश है, मंहगाई ने कमर तोड़ दिया है, चारों तरफ हाहाकार मचा है। ऐसे समय में सरकार सामान नागरिकता के बिल के नाम पर लोगोंं में भ्रम व भय पैदा कर रही है। उसे आमजन की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। राष्टवाद धर्म के नाम पर संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो देश की एकता, अखण्डता के साथ है। लोकतन्त्र पर बड़े खतरे का संकेत है, हम आप सभी को इन फसिस्ट ताकतों के खिलाफ लामबन्द होकर राष्टीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह के यादव के नेतृत्व में आगामी 18 दिसम्बर लखनऊ के जी0पी0ओ0 पार्क पर धरना करना है। आगामी 8 जनवरी को होने वाले मण्डलीय सम्मेलन माननीय शिवपाल जी आयेंगे और संघर्ष का आवाह्न करेंगे। मण्डल सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में 29 दिसम्बर को मऊ व 30 दिसम्बर को बलिया में बैठक की जायेगी।
बैठक में मउ जिलाध्यक्ष विजय शकर यादव, बलिया के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव फूलचन्द यादव प्रभारी, हाफिज फजलू रहमान, ने भी बैठक को सम्बोधित किया। जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहा कि 8 जनवरी के मण्डल सम्मेलन को सफल बनाने के लिये पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता आज से ही जुट जायं। 
बैठक की अध्यक्षता रामप्यारे यादव, व संचालन महासचिव आनन्द उपाध्याय ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से रामबचन सिंह अरविन्द यादव बालचन्द चौहान, संजय सिंह, देवनाथ यादव, राकेश सरोज, विद्युत प्रकाश यादव, डा0 राजेन्द्र यादव, लालचन्द यादव ‘बाबुजी’ मनीष यादव ‘कोषाध्यक्ष’ ओंकार तिवारी, अतुल कुमार यादव ‘आशु’, जयप्रकाश यादव, लल्लन तिवारी, चिल्लर सिंह, राणा सिंह, सुरेन्द्र चौहान, राहुल यादव, शाने आलम, शर्मानन्द, लालाजीत यादव, जवाहिर यादव, देवनाथ यादव, महावीर राम, बाबू
लाल यादव आदि सहित भारी संख्या में मण्डल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या