Posts

Showing posts from December 13, 2019

उत्तर प्रदेश में बेखौफ अपराधी लगातार कहर बरपा रहे है-बृजपाल यादव

Image
          आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव एक बार फिर सवाल उठाया है। बृजपाल यादव  का दावा है कि यूपी की योगी सरकार कानून-व्यवस्था को ठीक करने में एक बार फिर नाकाम साबित हुई है. सरकार के दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं  लगातार बढ़ रही हैं. बृजपाल यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम वादों और कथित आदेशों के बावजूद प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में तनिक भी सुधार नज़र नहीं आ रहा है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं नहीं घटती हों. राजधानी लखनऊ में भी अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं हो रहा है।  बृजपाल यादव ने कहा कि लोग आशंकाओं में जी रहे हैं. ’हत्या प्रदेश’ में बुजुर्ग नागरिकों और बेटियों तक की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। इन आरोपों के साथ ही बृजपाल यादव  ने अपराधों को भी गिनाया। बृजपाल यादव का दावा है कि आजमगढ़ में ट्रिपल मर्डर, मुजफ्फरनगर में नाबालिग से चलती गाड़ी में रेप, काकोरी में महिला का जंगल में शव, रिसिया (बहराइ...

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी के दबाव में माफिया हुआ अदालत में हाजिर

Image
              आजमगढ़।  हत्या व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में काफी दिनों से गैरहाजिर चल रहे तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख व एक लाख के इनामी अपराधी अखंड हत्या व गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में काफी दिनों से गैर हाजिर चल रहे तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख व एक लाख के इनामी अपराधी अखंड सिंह ने गुरुवार को गैंगेस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर               आजमगढ़ : हत्या व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में काफी दिनों से गैरहाजिर चल रहे तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख व एक लाख के इनामी अपराधी अखंड सिंह ने गुरुवार को गैंगस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। गैंगस्टर कोर्ट के जज रामेंद्र कुमार ने पूर्व प्रमुख को चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अखंड के कोर्ट में समर्पण को लेकर काफी गहमा-गहमी रही। अंखड के हाजिर होने की खबर मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं गांव निवासी व तरवां के पूर्व ब्लाक प्रमुख अखंड प्रताप सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह के खिलाफ तरवां थाना में वर्ष 2008 में गैंगस्टर के तीन, वर्ष 2015 में ...